दिल्‍ली से जयपुर, भोपाल, उज्जैन, सूरत का सफर होगा सुहाना, नए एक्सप्रेसवे की हर बात जानिए

18
दिल्‍ली से जयपुर, भोपाल, उज्जैन, सूरत का सफर होगा सुहाना, नए एक्सप्रेसवे की हर बात जानिए

दिल्‍ली से जयपुर, भोपाल, उज्जैन, सूरत का सफर होगा सुहाना, नए एक्सप्रेसवे की हर बात जानिए

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का सपना है। इसे पूरा करने के लिए नैशनल हाइवे ऑफ अथॉरिटी (NHAI) दिन-रात लगा हुआ है। एक बार पूरा हो जाने के बाद 1,386 किलोमीटर लंबा यह एक्‍सप्रेसवे देश की राजधानी को आर्थिक राजधानी से कनेक्ट करेगा। अभी रोड के रास्‍ते दिल्‍ली से मुंबई जाने में 24 घंटे लग जाते हैं। दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पूरा होने पर सिर्फ 12 घंटे लगेंगे। यह देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा। 2019 में दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर शिलान्यास हुआ था। यह एक्‍सप्रेसवे 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है। यानी यह दुनिया में सबसे तेजी से बने एक्‍सप्रेसवेज में से एक होगा। दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे की खास बातें जानिए।

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट क्‍या है?

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे असल में नितिन गडकरी के दिमाग की उपज है। गडकरी ने जब से ट्रांसपोर्ट और हाइवे मिनिस्‍ट्री संभाली है, देश में सड़कों का जाल बिछाने में लगे हैं। 2018 में दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट की शुरुआत हुई थी। 9 मार्च, 2019 को इसका शिलान्‍यास हुआ। अक्‍टूबर 2022 तक 724 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका था। दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे प्रोजेक्‍ट की लागत करीब 1,10,000 करोड़ रुपये बैठेगी।

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का रूट मैप

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का रूट मैप

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे देश के पांच राज्‍यों- राजस्‍थान, हरियाणा, मध्‍य प्रदेश, गुजरात, महाराष्‍ट्र और एक केंद्रशासित प्रदेश- दिल्‍ली से होकर गुजरेगा। एक्‍सप्रेसवे के किनारे मौजूद शहरों तक पहुंचने में लगने वाला वक्‍त खासा कम हो जाएगा।

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे कहां शुरू, कहां खत्‍म होगा?

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे कहां शुरू, कहां खत्‍म होगा?

यह एक्सप्रेसवे दिल्‍ली में DND फ्लाईओवर से शुरू होकर मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट तक जाएगा।

Delhi Mumbai Expressway की हर बात जानिए

Delhi Mumbai Expressway का कितना हिस्सा खुला, इससे दिल्ली वालों का क्या भला होगा, इसमें क्या-क्या खास है

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा?

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे किन शहरों से होकर गुजरेगा?

दिल्‍ली और मुंबई के बीच बन रहा यह एक्‍सप्रेसवे कोटा, जयपुर, उदयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, अहमदाबाद, सूरत और वडोदरा को भी टच करेगा।

खुल चुका है दिल्‍ली से दौसा तक का स्‍ट्रेच?

खुल चुका है दिल्‍ली से दौसा तक का स्‍ट्रेच?

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे का शुरुआती स्‍ट्रेच खुल चुका है। दिल्‍ली से दौसा के बीच का 214 किलोमीटर लंबा स्‍ट्रेच खुलने से जयपुर पहुंचना आसान हो गया है। दिल्‍ली से जयपुर जाने में 4-5 घंटे लगते थे। यह वक्‍त कम हुआ है। जयपुर तक एक्सप्रेसवे पहुंचने पर वक्‍त आधा लगने लगेगा।

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड लिमिड कितनी है?

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड लिमिड कितनी है?

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर दो पहिया वाहनों को जाने की इजाजत नहीं होगी। एक्‍सप्रेसवे पर अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से वाहन चल सकेंगे।

दिल्‍ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल कितना लगेगा?

दिल्‍ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर टोल कितना लगेगा?

अभी दिल्‍ली-दौसा-लालसोट के बीच का स्‍ट्रेच खुला है। गुड़गांव से जयपुर तक एक तरफ से 585 रुपये टोल टैक्स खर्च करना होगा। एक तरफ से 115 रुपये का टोल सोहना रोड के घामडौज टोल पर देना होगा। यहां एक ही दिन वापसी यात्रा करने पर 175 रुपये लगते हैं। यहां से चार किलोमीटर की दूरी पर मुंबई एक्सप्रेसवे पर एंट्री ले सकेंगे और फिर यहां से करीब 200 किलोमीटर का सफर तय कर राजस्थान के दौसा स्थित भंडाराज टोल प्लाजा पर 395 रुपये टोल टैक्स अदा कर आगरा दिल्ली जयपुर हाइवे पर जा सकेंगे। इस हाइवे पर जयपुर तक का सफर करने के लिए 75 रुपये टोल अदा करना होगा।

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से कितना रेवेन्यू आएगा?

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे से कितना रेवेन्यू आएगा?

कंस्‍ट्रक्‍शन के अलावा एक्सप्रेसवे किनारे होटल, रेस्त्रां, पेट्रोल पंप वगैरह होंगे। इसके अलावा टोल से भी भारी रेवेन्यू जनरेट होने का अनुमान है।

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे कब तक तैयार हो जाएगा?

दिल्‍ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे कब तक तैयार हो जाएगा?

गडकरी ने तो इसी साल दिसंबर तक काम पूरा होने की बात कही है। हालांकि, प्रोजेक्ट की डेडलाइन अगले साल की है।

अभी भारत का सबसे बड़ा मोटरवे कौन सा है?

अभी भारत का सबसे बड़ा मोटरवे कौन सा है?

इस वक्‍त मुंबई-नागपुर एक्‍सप्रेसवे (फेज-1 ) देश का सबसे लंबा मोटरवे (520 किलोमीटर) है।

दिल्‍ली के हाइवे/एक्‍सप्रेसवे पर हमारी सीरीज का पिछला भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें​

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News