दिल्ली में IPL का मुकाबला आज, ITO के आसपास ट्रैफिक, मेट्रो रूट और पार्किंग की व्यवस्था देख लें… h3>
मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इसके लिए शाम 4-5 बजे से ही दर्शकों के स्टेडियम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। 6 से 8 बजे के बीच यह पीक पर होगा। उसी दौरान शाम को पीक आवर्स का ट्रैफिक भी सड़कों पर होगा। इसके चलते आईटीओ, मंडी हाउस, मथुरा रोड, तिलक मार्ग, डीडीयू मार्ग, इंद्रप्रस्थ मार्ग, बहादुरशाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, नेताजी सुभाष मार्ग, आसफ अली रोड और रिंग रोड पर आईपी फ्लाईओवर से शांति वन के बीच लोगों को ट्रैफिक कंजेशन का सामना करना पड़ सकता है। चूंकि इस दौरान स्टेडियम के आस-पास पैदल चलने वालों का मूवमेंट ज्यादा रहेगा, इस वजह से भी ट्रैफिक स्लो रहेगा।
अवैध पार्किंग को रोकने के लिए क्रेनों के साथ स्पेशल टीमें तैनात की जा रही हैं, जो अवैध पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को जब्त करके चालान काटाने का काम करेंगी। हालांकि, ट्रैफिक रेगुलेशन और पैदल चलने वालों की सेफ्टी पर विशेष जोर रहेगा, ताकि भारी जाम की स्थिति ना बने। स्टेडियम के आस-पास के मेट्रो स्टेशनों पर और मेट्रो ट्रेनों भी एक्स्ट्रा भीड़ देखने को मिल सकती है। मैच खत्म होने के बाद रात को भी 10 बजे से 11 बजे के बीच आईटीओ, दिल्ली गेट और राजघाट के आस-पास ट्रैफिक का रश ज्यादा रहेगा।