दिल्ली में G20 के चलते 4 दिन ट्रेनें रहेंगी रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें कैंसल गाड़ियों की लिस्ट

8
दिल्ली में G20 के चलते 4 दिन ट्रेनें रहेंगी रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें कैंसल गाड़ियों की लिस्ट

दिल्ली में G20 के चलते 4 दिन ट्रेनें रहेंगी रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें कैंसल गाड़ियों की लिस्ट

गुरुग्राम: दिल्ली में होने वाले जी 20 के कारण कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं। ऐसे में 8 से 11 सितंबर तक यात्रियों को संभल कर निकलना होगा। इन ट्रेनों से रोजाना शहर के भी हजारों लोग सफर करते हैं। इसमें 8 सितंबर को 2 ट्रेनें रद्द रहेंगी तो 9 को 12 ट्रेनें, 10 को 13 और 11 को 3 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में हरियाणा एक्सप्रेस के साथ-साथ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, मेरठ-रेवाड़ी, दिल्ली रेवाड़ी, तिलकब्रिज एक्सप्रेस शामिल हैं। वहीं सबसे अधिक रेवाड़ी स्पेशल गाड़ियों को रद्द किया गया है। इसलिए गुड़गांव से फर्रुखनगर और रेवाड़ी वाले यात्रियों को इन चार दिनों में अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लेना होगा। जी 20 सम्मेलन की मेजबानी के चलते दिल्ली रेवाड़ी सेक्शन पर अधिकतर ट्रेनों को 8 सितंबर से 11 सितंबर तक रेलवे द्वारा रद्द करने का फैसला लिया गया है। दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड रेलवे के अध्यक्ष योगेन्द्र चौहान ने बताया कि दिल्ली में होने वाले जी 20 सम्मेलन के कारण ट्रेनें नहीं चलेंगी, इसलिए लोग घर से निकलने से पहले रद्द गाड़ियों की लिस्ट जरूर देखें।

य्रे ट्रेनें रहेंगी रद्द

8 सितंबर को 14085 हरियाणा एक्सप्रेस और 14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 9 सितंबर को 04041 फरुखनगर स्पेशल, 04042 फरुखनगर स्पेशल, 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04435 मेरठ रेवाड़ी स्पेशल, 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल, 14085 हरियाणा एक्सप्रेस, 14727 श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, 14086 हरियाणा एक्सप्रेस, 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर और 14029 श्रीगंगानगर दिल्ली एक्सप्रेस।

Haryana News: दोगुने रुपये का लालच देकर लोगों को जाल में फंसाते थे, फिर नकली पुलिस करती थी रेड… 6 अरेस्ट
इसके साथ ही 10 सितंबर को 04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04285 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल, 04435 रेवाड़ी मेरठ स्पेशल, 04499 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04500 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल, 04989 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल, 04990 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल, 14029 श्रीगंगानगर दिल्ली, 14728 तिलक ब्रिज पैसेंजर, 14085 हरियाणा एक्सप्रेस, 14086 हरियाणा एक्सप्रेस, 14030 मेरठ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस।

दिल्ली से हरियाणा में आकर हनीट्रैप, फिर लड़कों के कपड़े पहन खुद वसूलती ब्लैकमेलिंग की रकम युवती अरेस्ट
11 सितंबर को 14086 हरियाणा एक्सप्रेस, 04283 दिल्ली रेवाड़ी स्पेशल और 04286 रेवाड़ी दिल्ली स्पेशल को रद्द किया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेन का रूट भी बदला गया है, जिसमें 8 सितंबर को 19565 ओखा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है। वहीं 9 सितंबर को 12414 पूजा एक्सप्रेस और 10 सितंबर को 12414 पूजा एक्सप्रेस का बादली रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव होगा।
Nuh G 20: नूंह में 24 से अधिक जगहों पर नाकेबंदी, घर कहीं जाना है तो थोड़ा समय लेकर निकलें

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News