<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली: </strong>कोरोना वायरस से भयावह स्थिति बनी हुई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के 24331 नए मामलों की पुष्टि हुई और 348 मरीजों की मौत हो गई. यह एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है.</p>
<p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शहर में अब तक 9,80,679 लोग संक्रमित हुए हैं और 13,541 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 8,75,109 मरीज ठीक हुए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक सप्ताह के रिकॉर्ड</strong><br />गुरुवार को 26169 लोग संक्रमित हुए थे और 306 मरीजों की मौत हुई.<br />बुधवार को 24638 लोग संक्रमित हुए थे और 249 मरीजों की मौत हुई.<br />मंगलवार को 28395 लोग संक्रमित हुए थे और 277 मरीजों की मौत हुई.<br />सोमवार को 23686 लोग संक्रमित हुए थे और 240 मरीजों की मौत हुई.<br />रविवार को 25462 लोग संक्रमित हुए थे और 161 मरीजों की मौत हुई.<br />शनिवार को 24375 लोग संक्रमित हुए थे और 167 मरीजों की मौत हुई.<br />शुक्रवार को 19486 लोग संक्रमित हुए थे और 141 मरीजों की मौत हुई.</p>
<p style="text-align: justify;">कोरोना के कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मौजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी होने से बहुत बड़ी त्रासदी हो सकती है, इन हालात से निबटने के लिए राष्ट्रीय योजना की आवश्यकता है.</p>
<p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग बहुत अधिक पीड़ा में हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि वह मुख्यमंत्रियों को निर्देश दें ताकि दिल्ली तक ऑक्सीजन टैंकरों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित हो सके.’’</p>
<p style="text-align: justify;">केजरीवाल ने कहा, ‘‘केंद्र को सेना के जरिए सभी ऑक्सीजन संयंत्रों को अपने अधीन लेना चाहिए और ऑक्सीजन के हर ट्रक के साथ सेना का वाहन चलना चाहिए.’’</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा और पश्चिम बंगाल से दिल्ली आने वाली ऑक्सीजन आपूर्ति या तो हवाई मार्ग से लाई जानी चाहिए या केंद्र द्वारा शुरू की गई ऑक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से मंगाई जानी चाहिए.’’</p>
<p style="text-align: justify;">राज्य और केंद्र सरकार को अलग-अलग कीमतों पर टीके मिलने के विषय को बैठक में उठाते हुए केजरीवाल ने कहा कि राज्य सरकारों को कोविड-19 के टीके केंद्र सरकार के समान कीमतों पर ही मिलने चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;">सीएम केजरीवाल के पूरे बयान को LIVE टेलीकास्ट किया गया. इसपर पीएम मोदी ने खुद आपत्ति जताई और कहा कि यह प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. इसके बाद सीएम केजरीवाल ने खेद जताते हुए कहा कि ”हम इसका आगे से ध्यान रखेंगे.”</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-cms-covid19-meet-arvind-kejriwal-shares-meetings-live-here-is-all-you-need-to-know-1905002"><strong>मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक में सीएम केजरीवाल का बयान हुआ LIVE, पीएम ने जताई आपत्ति, CMO ने दी सफाई</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>