दिल्‍ली में सबसे बड़े जाम का हर अपडेट

12
दिल्‍ली में सबसे बड़े जाम का हर अपडेट

दिल्‍ली में सबसे बड़े जाम का हर अपडेट

दिल्‍ली-गुड़गांव के बीच ट्रैफिक जाम ने हालत खराब कर रखी है। एक्‍सप्रेसवे पर गाड़ियां रेंग रही हैं। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते रंगपुरी से रजोकरी के बीच भयंकर जाम लग रहा है। एनएच-48 पर शिव मूर्ति से लेकर धौला कुआं के बीच करीब 10 किमी लंबा हिस्सा जाम की चपेट में आ गया है। IGI एयरपोर्ट जाने वालों के लिए तो मुसीबत है। ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जा रहे लोगों को कम से कम एक घंटे का एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलने की सलाह दी है। द्वारका एक्सप्रेसवे को एनएच-48 से कनेक्ट करने के लिए हाइवे पर दो अंडरपास, एक एलिवेटेड सेक्शन बनाया जा रहा है। इसके लिए मंगलवार सुबह एनएच-48 पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू हुआ। गुड़गांव से दिल्ली आने वाले रूट पर भी डायवर्जन की वजह से ट्रैफिक हैवी हो रहा है। ऐसे में जाम से बचने के लिए लोग दूसरे रास्तों से होकर जा रहे हैं, जिसके चलते कापसहेड़ा-समालखा रोड और एमजी रोड पर भी ट्रैफिक बढ़ गया है। दिल्‍ली में सबसे बड़े जाम का हर अपडेट देखिए।

2-3 किलोमीटर जाने में लग रहा आधा घंटा

दिल्ली-गुड़गांव हाइवे पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू होते ही जाम लगना शुरू हो गया है। मंगलवार को शिव मूर्ति से शंकर विहार तक गाड़ियों की लाइन लग गई। राव तुलाराम मार्ग से लेकर धौला कुआं तक इसका असर दिखने लगा। सबसे ज्यादा परेशानी गुड़गांव और एयरपोर्ट जाने वालों को हो रही है। यात्रियों ने बताया कि महिपालपुर से रजोकरी फ्लाईओवर के बीच 2-3 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 30 मिनट लग जा रहे हैं।

पीक आवर्स में एनएच-48 पर धौला कुआं से गुड़गांव के एंबिएंस मॉल तक की 16.5 किमी की दूरी तय करने में 50 मिनट से लेकर एक घंटे तक का समय लग रहा है, जबकि शिव मूर्ति तक जाने में भी 40 से 45 मिनट लग रहे हैं। आम दिनों में धौला कुआं से शिव मूर्ति जाने में करीब 15 से 20 मिनट और एंबियंस मॉल तक जाने में करीब 25-30 मिनट लगते थे। यानी डायवर्जन के चलते अब इस दूरी को तय करने में दोगुना समय लग रहा है। आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 और एयरोसिटी आने-जाने वालों को भी भारी जाम से जूझना पड़ रहा है।

दिल्‍ली से गुड़गांव: ट्रैफिक का लाइव अपडेट देखिए

जाम से बचने के लिए अब 4-4 लेन पर चलेगा ट्रैफिक

-4-4-

NH-48 पर दिल्ली के शिवमूर्ति के सामने गुड़गांव से दिल्ली की ओर जाने वाले मेन कैरिवेज को भी बंद कर दिया गया है, लेकिन पहले दिन गुड़गांव और दिल्ली पुलिस की तैनाती के चलते जाम नहीं लगा। शिवमूर्ति के सामने दोनों ओर सर्विस लेन मिलाकर ट्रैफिक के लिए चार-चार लेन बना दी गई हैं, जिससे पहले दिन कोई दिक्कत नहीं हुई। दोनों ओर के आठ लेन के मैन केरिवेज के डिवाइडर को तोड़कर आठ लेन में शामिल किया गया है। मंगलवार देर शाम यहां पर गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी मौजूद रही। ऐसे में पहले दिन अधिक दिक्कत नहीं हुई। दूसरी ओर गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस की ओर से कोई एडवाइजरी जारी नहीं हुई। ट्रैफिक पुलिस ने सरहौल टोल के अलावा कापसहेड़ा और एमजी रोड की ओर ट्रैफिक वॉल्यूम बढ़ने की संभावना को देखते हुए यहां पर अतिक्रमण हटाने के लिए जीएमडीए और एनएचएआई को लेटर लिखा है।

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की रिपयेरिंग से ट्रैफिक का बुरा हाल

चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की रिपयेरिंग से ट्रैफिक का बुरा हाल

आउटर रिंग रोड पर चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की रिपेयरिंग का काम शुरू हुए अभी 3 दिन ही हुए हैं, लेकिन इस वजह से ट्रैफिक का बुरा हाल हो गया है। ट्रैफिक डायवर्जन के चलते आउटर रिंग रोड पर ही नहीं, बल्कि जोसेफ ब्रोज टीटो मार्ग और लाल बहादुर शास्त्री मार्ग पर भी भारी जाम लग रहा है। इसका असर प्रेस एनक्लेव रोड और लाला लाजपत राय मार्ग से लेकर एमबी रोड तक पर देखने को मिल रहा है। ट्रैफिक पुलिस और पीडब्ल्यूडी की लाख कोशिशों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा था। ऐसे में अब पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने खुद इस स्थिति पर संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को एक बैठक की। आतिशी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मेंटेनेंस का काम दोगुनी रफ्तार से किया जाए और 50 के बजाय 30 दिन में ही काम खत्म किया जाए।

आश्रम फ्लाईओवर: डायवर्जन के बावजूद डीएनडी पर लग रहा जाम

आश्रम फ्लाईओवर: डायवर्जन के बावजूद डीएनडी पर लग रहा जाम

आश्रम फ्लाईओवर एक्‍सटेंशन से नोएडा वाले ट्रैफिक को राहत कम, परेशानी ज्‍यादा मिलती दिख रही है। भयंकर ट्रैफिक की वजह से ग्रिडलॉक जैसे हालात हो गए हैं। डीएनडी लूप पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए मंगलवार को डायवर्जन किया गया। डीएनडी के महामाया फ्लाईओवर की ओर जाने वाले आधे वाहनों को रजनीगंधा चौराहे की ओर डायवर्ट किया गया। वहां से वाहन चालक यू टर्न लेकर वापस लौटे। डायवर्जन के बावजूद डीएनडी लंबा जाम लग गया।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News