दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना, सीएम केजरीवाल बोले- घबराएं नहीं, स्थिति पर हमारी नजर है

124
दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना, सीएम केजरीवाल बोले- घबराएं नहीं, स्थिति पर हमारी नजर है

दिल्ली में लगातार बढ़ता जा रहा है कोरोना, सीएम केजरीवाल बोले- घबराएं नहीं, स्थिति पर हमारी नजर है

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार अलर्ट है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति पर सरकार नजर रखे हुए है। केस जरूर बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पतालों में एडमिशन नहीं बढ़े हैं। घबराने की जरूरत नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरी तरह से तैयार है। सरकार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती। सरकार ने पहले से ही अपने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह से दुरुस्त कर लिया है। साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है या सिर्फ पहली डोज ली है, उन सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनकर निकलें, इससे ज्यादातर मामलों को रोका जा सकता है। इसके अलावा एक्सई वेरिएंट को विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। जल्द ही डीडीएमए की बैठक होगी, जिसमें कोरोना मामलों में बढ़ोतरी को लेकर चर्चा और महामारी के प्रसार को रोकने के उपायों पर चर्चा होगी।

65 हजार बेड तैयार कर रही दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को कोरोना वायरस के नए स्वरूप को लेकर निगरानी रखने और सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर करीब 37 हजार कोविड बेड और 10,594 कोविड आईसीयू बेड तैयार किए जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण के फैलने पर सरकार की तरफ से दो हफ्ते के अंदर दिल्ली के हर वॉर्ड में 100 ऑक्सिजन बेड बढ़ाने की योजना बनाई गई है। दिल्ली सरकार की योजना 65 हजार बेड तैयार करने की है, ताकि इमरजेंसी में किसी भी व्यक्ति को बेड की कमी से न जूझना पड़े। सरकार का कहना है कि कोरोना महामारी की पिछली लहरों के दौरान होम आइसोलेशन सिस्टम मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हुआ था। इसी के मद्देनजर अगर फिर से मामले बढ़े तो होम आइसोलेशन सिस्टम को लागू किया जाएगा। हल्के कोरोना लक्षणों वाले मरीजों को घर पर ही बेहतर इलाज मिलेगा। दिल्ली सरकार ने ऑक्सिजन क्षमता में भी इजाफा किया है।

दवाओं की नहीं होगी कमी
दिल्ली सरकार का कहना है कि कोविड बेड की सुविधा के अलावा पर्याप्त मात्रा में दवाओं की उपलब्धता पर भी जोर दिया जा रहा है,ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी स्थिति में दवाओं की कमी न हो। सीएम अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर मरीजों के इलाज में विभिन्न उपयोगी दवाओं का बफर स्टॉक सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने भी स्टॉक का जायजा लिया और सभी अधिकारियों को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News

Source link