दिल्ली में भी मास्क अनिवार्य होगा? हरियाणा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु… यहां लग चुकी है पाबंदी
कहां-कहां मास्क हो गया अनिवार्य
- हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सोमवार को नई पाबंदियों की घोषणा की। एक जगह 100 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर मास्क अनिवार्य होगा। इसके अलावा सभी हेल्थ वर्कर्स के लिए भी मास्क जरूरी होगा। सर्दी और जुकाम के मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य हो गया है।
- महाराष्ट्र के सतारा में सरकारी और अर्द्ध-सरकारी कार्यालयों, कॉलेजों और बैंकों के कर्मचारियों और स्टाफ के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। निवासियों को भी मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने की सलाह दी गई है।
- तमिलनाडु के अस्पतालों में 1 अप्रैल से मास्क अनिवार्य किया जा चुका है। डॉक्टर्स, नर्सेज, मेडिकल स्टाफ, पेशंट्स और विजिटर्स को हर वक्त मास्क पहने रहना होगा।
क्या बूस्टर डोज लेने का वक्त आ गया है?
Covid-19 Cases in India: कोविड का कौन सा वैरियंट है, जो फिर से केस बढ़ा रहा है? क्या बूस्टर डोज लेने का वक्त आ गया है?
फिर वर्क फ्रॉम होम ने पकड़ा जोर
कोविड-19 के मामले बढ़ता देख कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम फिर से लागू कर दिया है। जो ऑफिसेज खुल रहे हैं, वहां टेम्प्रेचर चेकिंग और मास्क अनिवार्य कर दी गई है। हमारे सहयोगी द इकॉनमिक टाइम्स ने कई प्रमुख कंपनियों से बात करके उनकी तैयारी जानी।
केसों की रफ्तार बढ़ी, स्वास्थ्य मंत्री बोले-अलर्ट रहे
सोमवार को जारी अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोविड के 3,641 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण दर बढ़कर 6.12 प्रतिशत हो गई है। देश में ऐक्टिव मरीजों की संक्या 20 हजार से ज्यादा हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें हुई हैं। इनमें तीन महाराष्ट्र के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है।
दूसरी कंपनी की वैक्सीन भी लगा सकते हैं: SII
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा है। कंपनी ने कोविड-19 के टीके कोवोवैक्स को कोविन पोर्टल पर अडल्ट्स के लिए ‘हेट्रोलोगस’ बूस्टर खुराक के तौर पर शामिल करने की मांग की है। ‘हेट्रोलोगस बूस्टर’ से मतलब है कि एक व्यक्ति को पहले में दी गई टीके की खुराक की जगह, दूसरी कंपनी का टीका भी लगाया जा सकता है। DGCI ने 16 जनवरी को कोविड-19 टीके कोवोवैक्स को ऐसे व्यस्कों के लिए ‘हेट्रोलोगस’ बूस्टर खुराक के तौर पर बाजार में उतारने की मंजूरी दे दी थी, जिन्हें कोविशील्ड या कोवैक्सीन की दोनों प्रारंभिक खुराक दी जा चुकी हैं। (पीटीआई)