दिल्ली में पहलवानों का समर्थन करने पहुंचेगी खाप, मौसम से लेकर कोरोना तक जानें क्या है हाल h3>
बीजेपी का ‘आप’ के खिलाफ एक और कैंपेन
सीएम आवास रेनोवेशन मसले पर पिछले पांच दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी नेताओं ने ‘आप’ के खिलाफ एक और कैंपेन आज से (शनिवार से) शुरू करेगी। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी नेता किसी न किसी बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं, उसे उजागर करने के लिए बीजेपी कैंपेन शुरू करेगी। यह कैंपेन लगातार एक महीने तक चलेगा और इस दौरान 4200 शो किए जाएंगे। उनके विरोध को एक स्वर देने के लिए बीजेपी भी शनिवार से कैंपेन चलाएगी। इस दौरान बीजेपी नेता, कार्यकर्ता और जिला पदाधिकारी अलग-अलग इलाकों में जाएंगे और लोगों से संपर्क कर आम आदमी पार्टी के झूठ की पोल खोलेंगे। इस दौरान पिछले चार-पांच साल के दौरान आप नेताओं और सीएम ने जितने भी वादे किए थे, जिसे अब तक पूरा नहीं किया गया है या झूठी बयानबाजी की है। उसकी एक फिल्म लोगों को दिखाई जाएगी। कैंपेन का संयोजन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल करेंगे।
दिल्ली-NCR घटे कोरोना मरीज, संक्रमण दर में भी कमी
दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 199 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं संक्रमण दर सिर्फ 7.07 पर्सेंट है। 24 घंटे के दौरान 2815 सैंपल की जांच की गई और इसमें से 199 मरीज में संक्रमण मिला। इस दौरान 514 मरीज रिकवर हुए। तीन मरीज की मौत की पुष्टि हुई और तीनों की मौत की प्राइमरी वजह कोविड नहीं पाया गया। अब दिल्ली में कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या 1653 रह गई है, इसमें से 151 मरीज इलाज के लिए एडमिट हैं। फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी कोरोना का ग्राफ गिरने लगा है। गाजियाबाद में शुक्रवार को केवल 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। जिले में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या कम होकर के 100 से भी कम 96 पर पहुंच गई है। फरीदाबाद में 24 घंटे के दौरान छह नए मामले मिले। अब संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है।
दिल्ली की ‘भूतिया’ वॉक शुरू, आज मालचा महल की सैर
दिल्ली की ‘हेरिटेज वॉक’ अब भूतिया महलों तक पहुंचेगी। शनिवार से इस सीरीज का आगाज होगा, मालचा महल के गलियारों में घूमकर दिल्ली वाले इसके इतिहास और डरावने पहलू को भी जानेंगे। दिल्ली पर्यटन विभाग पहली बार दिल्ली में ‘हॉन्टेड हेरिटेज वॉक’ लेकर आ रहा है। चाणक्यपुरी में मालचा महल में यह वॉक शाम 5:30 बजे से 7 बजे तक चलेगी। शनिवार को इस वॉक में आमंत्रित लोग शामिल होंगे। वहीं, रविवार की मालचा महल की वॉक सभी के लिए खुली है, इसके लिए दिल्ली पर्यटन की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। दिल्ली पर्यटन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मालचा महल की इस वॉक के बाद कई और हॉन्टेड जगहों पर यह वॉक रखी जाएगी। इस वॉक में कम से कम 6 और ज्यादा से ज्यादा 20 लोग शामिल होंगे। गाइड इस वॉक को करवाएंगे। इस वॉक में शामिल होने के लिए दिल्ली पर्यटन की वेबसाइट delhitourism.gov.in पर बुकिंग करवाई जा सकती है। साथ ही ‘देखो मेरी दिल्ली’ मोबाइल ऐप और दिल्ली पर्यटन के सूचना केंद्रों से की जा सकेगी।
खत्म होगा सुहाने मौसम का दौर, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा
करीब 10 दिनों से राजधानी का मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। बारिश, ओलों के साथ ठंडी हवाओं ने अप्रैल और मई में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया। हालांकि अब शनिवार के बाद राजधानी में शुष्क मौसम की शुरुआत हो जाएगी। तापमान ने धीरे-धीरे बढ़ना शुरू कर दिया है। अगले हफ्ते तक यह 40 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है और मई के तीसरे हफ्ते में लू शुरू हो सकती है। स्काईमेट के अनुसार राजधानी में बारिश, बादलों और हवाओं का दौर अब अंत की तरफ है। लोगों को अभी सुबह और शाम के समय की राहत अगले सात दिनों तक और मिलेगी। दिन के तापमान में धीरे-धीरे सुधार होगा। शनिवार को एक या दो जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। इसके बाद लगभग अगले 10 दिन तक बारिश या आंधी की संभावना नहीं है। सोमवार से मौसम के करवट लेने की संभावना है।