दिल्ली में टीका खत्म…आज से 18+ के लिए वैक्सीनेशन बंद, केजरीवाल बोले- केंद्र ने हमारा कोटा घटाकर 8 लाख वैक्सीन किया

69
दिल्ली में टीका खत्म…आज से 18+ के लिए वैक्सीनेशन बंद, केजरीवाल बोले- केंद्र ने हमारा कोटा घटाकर 8 लाख वैक्सीन किया


दिल्ली में टीका खत्म…आज से 18+ के लिए वैक्सीनेशन बंद, केजरीवाल बोले- केंद्र ने हमारा कोटा घटाकर 8 लाख वैक्सीन किया

हाइलाइट्स:

  • दिल्ली में 18-44 एज ग्रुप कैटेगरी की वैक्सीन हुई खत्म, कई सेंटर हुए बंद
  • जून के लिए दिल्ली को मिलेगी सिर्फ 8 लाख वैक्सीन, मई में 16 लाख मिली थी
  • दिल्ली में अब तक 50 लाख लोगों को लगी वैक्सीन, 2.5 करोड़ की जरूरत

नई दिल्ली
दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए आज से कोरोना वैक्सीनेशन बंद हो गया है। दिल्ली सरकार ने वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की जानकारी दी है। वैक्सीन नहीं होने की वजह से कई वैक्सीन सेंटर बंद करने पड़े हैं। दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की है। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीन ही सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने कहा कि हमारी केंद्र सरकार से अपील है कि दिल्ली को वैक्सीन उपलब्ध कराएं। युवाओ का वैक्सीनेशन बंद हो गया है।

Corona Vaccine Update: 40 दिनों में आधा हो गया कोरोना का टीकाकरण, दिल्ली में 1 हफ्ते में बंद हुए 235 वैक्सिनेशन सेंटर
दिल्ली का कोटा 16 से घटाकर 8 लाख कर दिया
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के लिए वैक्सीन का कोटा कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली को चिट्ठी भेजकर जून महीने के लिए 8 लाख वैक्सीन मिलने की जानकारी दी है। मई में दिल्ली को 16 लाख कोरोना वैक्सीन दी गई थी।

18 Plus Vaccination in Delhi will Close: दिल्ली में शनिवार के बाद 18 से 44 वर्ष के लोगों नहीं लगेगी कोविड वैक्सीन
दिल्ली में 50 लाख लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में अब तक 50 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी एडल्ट्स लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए हमें करीब 2.5 करोड़ डोज चाहिए। अगर इसी रफ्तार से चले तो दिल्ली के सभी व्यस्कों को वैक्सीन लगाने में 30 महीने से अधिक समय लग जाएगा। तब तक ना जाने कितनी कोरोना की लहरें आएंगी और कितने लोगों की जान जा चुकी होगी।

सीएम केजरीवाल ने दिए ये सुझाव
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से लोगों की जान बचाने के लिए हमें वैक्सीन की उपलब्धता देश में तुरंत बढ़ानी होगी। उन्होंने कहा कि मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि हमको युवाओं के लिए तुरंत वैक्सीन दी जाए और हमारा वैक्सीन का कोटा भी बढ़ाया जाए। केजरीवाल ने कहा कि अभी भारत की राज्य सरकार है दुनिया में आपस में लड़ रही हैं वैक्सीन खरीदने के लिए। अगर भारत सरकार इनसे खरीदेंगे तो यह कंपनियां भारत सरकार को सीरियस लेगी।

  1. भारत सरकार देश में वैक्सीन बनाने वाली सभी कंपनियों को बुलाकर भारत बायोटेक की वैक्सीन बनाने का आदेश दें।
  2. सभी विदेशी वैक्सीन कंपनियों की वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल करने की तुरंत इजाजत दी जाए। जितने भी विदेशी वैक्सीन निर्माता हैं उनसे भारत सरकार बात करें और खरीद कर राज्य सरकारों को दें।
  3. कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने जरूरत से ज्यादा वैक्सीन का स्टॉक जमा कर लिया है। उनसे भारत सरकार व्यक्ति लेने की गुजारिश करें
  4. वैक्सीन निर्माता कंपनियों को भारत में उत्पादन की अनुमति दी जाए।

kejri



Source link