दिल्ली ने IPL-18 का पहला सुपर ओवर जीता: राजस्थान को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचे; स्टार्क ने पलटा मैच

2
दिल्ली ने IPL-18 का पहला सुपर ओवर जीता:  राजस्थान को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचे; स्टार्क ने पलटा मैच

दिल्ली ने IPL-18 का पहला सुपर ओवर जीता: राजस्थान को हराकर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचे; स्टार्क ने पलटा मैच

नई दिल्ली53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल ने सुपर ओवर में 4 ही गेंद पर दिल्ली को जिता दिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को IPL के 18वें सीजन के पहले सुपर ओवर में हरा दिया। सुपर ओवर में राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए मिचेल स्टार्क के खिलाफ 11 रन बनाए। दिल्ली से केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने संदीप शर्मा के खिलाफ 4 गेंद पर टारगेट हासिल कर लिया।

अरुण जेटली स्टेडियम में बुधवार को राजस्थान ने बॉलिंग चुनी। दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए। राजस्थान भी 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना सका। मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल के खिलाफ 9 रन डिफेंड करते हुए मैच टाई कराया था।

राजस्थान से नीतीश राणा और यशस्वी जायसवाल दोनों ने फिफ्टी लगाई। कप्तान संजू सैमसन 31 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। दिल्ली से अभिषेक पोरेल ने 49 रन बनाए। कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिया।

5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…

1. प्लेयर ऑफ द मैच

दिल्ली के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम को मैच जिताया। उन्होंने पहले 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए और मैच टाई कराया। स्टार्क ने राजस्थान से फिफ्टी लगा चुके नीतीश राणा को भी पवेलियन भेजा। स्टार्क ने फिर सुपर ओवर में भी महज 11 रन खर्च किए और टीम को बड़ा टारगेट नहीं मिलने दिया।

मिचेल स्टार्क ने दिल्ली को मैच जिताया।

2. जीत के हीरो

  • केएल राहुल: नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे राहुल ने 38 रन बनाए। उन्होंने ही सुपर ओवर में शुरुआती 3 गेंदों पर 7 रन बनाकर दिल्ली की झोली में मैच डाल दिया।
  • ट्रिस्टन स्टब्स: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे स्टब्स ने महज 18 गेंद पर 34 रन बनाकर टीम को 188 तक पहुंचाया। उन्होंने ही सुपर ओवर में विनिंग सिक्स भी लगाया।
  • अक्षर पटेल: दिल्ली के कप्तान अक्षर ने बैटिंग करते हुए महज 14 गेंद पर 34 रन बनाए। उन्होंने फिर बॉलिंग में 3 ओवर में 23 रन देकर रियान पराग का विकेट भी लिया।

अक्षर पटेल ने रियान पराग को बोल्ड किया था।

3. फाइटर ऑफ द मैच

राजस्थान ने 9वें ओवर में दूसरा विकेट गंवाया। यहां नीतीश राणा बैटिंग करने आए। उन्होंने तेजी से बैटिंग की और महज 26 गेंद पर फिफ्टी लगा दी। राणा ने 28 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 51 रन बनाए। उन्होंने ही टीम को जीत के करीब पहुंचाया, लेकिन फिनिशर्म मैच नहीं जिता सके।

4. टर्निंग पॉइंट

दिल्ली के मिचेल स्टार्क को 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड करने थे। उन्होंने शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे प्रोपर बैटर्स के सामने 8 ही रन खर्च किए। स्टार्क के बेहतरीन ओवर ने मैच टाई कराया और मुकाबला सुपर ओवर में पहंचा, जहां से दिल्ली को जीत मिल गई।

मिचेल स्टार्क ने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड करते हुए मैच टाई कराया।

5. दिल्ली टॉप पर पहुंचा

लखनऊ के निकोलस पूरन 357 रन बनाकर टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर हैं। चेन्नई के नूर अहमद 12 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं। 6 मैचों में 5 जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई। दूसरी ओर 7 मैचों में 5वीं हार के बाद राजस्थान 8वें नंबर पर ही बरकरार है।

खबरें और भी हैं…