दिल्ली चुनाव अपडेट: AAP ने तैयार की वॉलेंटियर्स की 2 टीमें, वोटिंग सेंटर्स के अंदर-बाहर नजर रखेंगी; हर बूथ पर EVM डेमो भी देखेंगी

11
दिल्ली चुनाव अपडेट:  AAP ने तैयार की वॉलेंटियर्स की 2 टीमें, वोटिंग सेंटर्स के अंदर-बाहर नजर रखेंगी; हर बूथ पर EVM डेमो भी देखेंगी

दिल्ली चुनाव अपडेट: AAP ने तैयार की वॉलेंटियर्स की 2 टीमें, वोटिंग सेंटर्स के अंदर-बाहर नजर रखेंगी; हर बूथ पर EVM डेमो भी देखेंगी

  • Hindi News
  • National
  • Delhi Assembly Election LIVE 2025 Update; Arvind Kejriwal Amit Shah | Atishi BJP AAP

नई दिल्ली37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी को कहा था कि भाजपा की केंद्र सरकार टैक्स का पैसा अपने करीबियों का कर्जा माफ करने में करती है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP), भाजपा के बीच सीधी टक्कर है। सूत्रों के मुताबिक वोटिंग वाले दिन दिल्ली के सभी मतदान केंद्रों पर वॉलेंटियर्स तैनात करेगी, जो EVM की वर्किंग पर नजर रखेंगे।

AAP ने इसके लिए वॉलंटियर्स की टीम के गठन की घोषणा की है। पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि हमें चुनाव में जीत का पूरा भरोसा है। लेकिन डर है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसीलिए AAP ऐसी टीम तैयार कर रही है जो चुनाव के दिन सुबह EVM डेमो के दौरान हर बूथ पर मौजूद रहेंगे और तय करेंगे कि EVM में कोई समस्या न हो।

कहा जा रहा है कि वॉलंटियर्स की टीम के सभी मेंबर्स दिल्ली के ही वोटर्स हैं। सभी टेक्निकली स्किल्ड हैं। इनका काम रहेगा कि लगातार वोटिंग होती रहे, इसमें रुकावट नहीं आए।

वोटिंग सेंटर्स के बाहर नजर रखने के लिए अगल टीम

AAP के सूत्रों के मुताबिक, वोटिंग सेंटर्स के बाहर नजर बनाए रखने के लिए भी एक अलग टीम तैयार की गई है। इसका काम मतदान केंद्र के बाहर की स्थिति पर कैमरों के जरिए नजर रखने का होगा।

इसके लिए टीम के सभी सदस्यों को स्टिंग कैमरों की ट्रेनिंग भी दी गई है। अगर पुलिस प्रशासन कुछ जबरदस्ती करने की कोशिश करता है तो इस टीम के सदस्य उसे चुपके से रिकॉर्ड करके पार्टी के मुख्य कमांड सेंटर को भेज देंगे।

दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग, 8 को नतीजे

दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।

दिल्ली चुनाव से जुड़े आज के अपडेट्स जानने के लिए ब्लॉग से गुजर जाइये…

लाइव अपडेट्स

37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

केजरीवाल बोले- केंद्र सरकार ने 400-500 लोगों का 10 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ किया

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि बीते 5 साल बीजेपी की सरकार ने 400-500 लोगों का 10 लाख करोड़ रुपए कर्ज माफ किया है। एक व्यक्ति का 46 हजार करोड़ रुपए का कर्जा माफ कर दिया।

केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिनों पहले जानकारी मिली थी 6500 करोड़ के कर्जा वाले व्यक्ति का 5 हजार करोड़ कर्ज माफ किया है। उससे केवल 1500 करोड़ रुपए लिए।

केजरीवाल ने कहा- इस देश का भिखारी टैक्स देता है, मिडिल क्लास टैक्स देता है। जीएसटी जनता पर टैक्स का बोझ है। टैक्स का पैसा जनता पर ही खर्च होना चाहिए। महिलाओं को फ्री बस सेवा मिलनी चाहिए। अरबपतियों के कर्जे माफ नहीं होने चाहिए। पूरी खबर पढ़ें…

38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शाह ने कहा था- AAP यानी अवैध आमदनी वाली पार्टी

नरेला से भाजपा प्रत्याशी राज करण खत्री के समर्थन में अमित शाह ने कल जनसभा की थी। शाह ने कहा – AAP ने झूठ बोलकर वोट बटोरे और आगे बढ़ने का काम किया है। AAP का मतलब है- अवैध आमदनी वाली पार्टी। दिल्ली के पैसों से ये (AAP) पंजाब, गुजरात, गोवा का चुनाव लड़ते हैं।

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शहजाद पूनावाला बोले- केजरीवाल ने पंजाब में SC डिप्टी सीएम बनाने का वादा तोड़ा

खबरें और भी हैं…

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News