दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का होगा कड़ा टेस्ट- हार्दिक या पंत, किसका भारी पड़ेगा पंच

121
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का होगा कड़ा टेस्ट- हार्दिक या पंत, किसका भारी पड़ेगा पंच


दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का होगा कड़ा टेस्ट- हार्दिक या पंत, किसका भारी पड़ेगा पंच

पुणे: आज दिन का दूसरा मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पहले मुकाबले में सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है। इस मैच के लिए दिल्ली को लुंगी एंगिदी और मुस्ताफिजुर रहमान की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। संभव है कि लुंगी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिले। दिल्ली का सामना अब उस गुजरात से है जिसने पहले मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की अगुआई वाली लखनऊ को पांच विकेट से हराकर अपनी क्षमता साबित की थी। हालांकि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली गुजरात की टीम को दिल्ली से लखनऊ के मुकाबले ज्यादा कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

इस मैच में दो युवा कप्तानों की भी परीक्षा होने वाली है। हालांकि दोनों कप्तानों, दिल्ली के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और गुजरात के हार्दिक (Hardik Pandya) ने पिछले मुकाबले में अपने निजी प्रदर्शन से निराश किया था।

दिल्ली की बल्लेबाजी मजबूत है और गेंदबाजी इकाई भी संतुलित है। उसके पास किसी भी टीम को हराने के लिए सभी जरूरी साधन हैं। उसने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) तथा साउथ अफ्रीका के एंगिदी और एनरिच नॉर्त्जे (Anrich Nortje) के बिना मुंबई पर जीत दर्ज की थी। इससे टीम की मजबूती का पता चलता है।

दिल्ली जहां अपनी टीम को अधिक मजबूत करना चाहेगा, वहीं गुजरात अपने विजयी संयोजन को बनाए रखना चाहेगा। मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया ने पिछले मैच में छोटी, लेकिन उपयोगी पारी खेली थी। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्युसन दिल्ली के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित होंगे।

संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, लुंगी एंगिदी।

गुजरात टाइटंस: शुभमान गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, वरुण आरोन।

पिच व मौसम
पुणे की पिच पर पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था और फिर सनजराइजर्स हैदराबाद को 149 रन तक ही पहुंचने दिया था। दूसरी इनिंग्स में ओस का असर कम देखने को मिला था। मैच एक

नंबर्स गेम
1 सिक्स लगाते ही आईपीएल में 100 लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे हार्दिक पंड्या
2500 रन आईपीएल में पूरे हो जाएंगे दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत के 1 रन और बनाते ही



Source link