दिल्ली के लोगों की जिंदगी नई लेन में, जानें अप्रैल से नए बदलाव का कैसा रहा असर h3>
विशेष संवाददाता, नई दिल्ली : अप्रैल का पहला दिन दिल्ली में कई अहम बदलाव लाया है। बिना मास्क चालान का डर खत्म हुआ। नए सेशन के लिए स्कूल खुले। ज्यादातर लोगों का टीकाकरण होने से सरकारी स्कूलों में वैक्सिनेशन सेंटर बंद कर दिए गए। लेकिन सबसे अहम और प्रभावी बदलाव था, बसों और भारी वाहनों का तय लेन पर चलना। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट विभाग ने 15 कॉरिडोर पर शुक्रवार से इसे सख्ती से लागू कराना शुरू किया। कुछ कॉरिडोर पर चालान के डर से बसें लेन में ही चलती नजर आईं। इसका बुरा असर यह भी हुआ कि बसों की स्पीड कम हो गई और कई जगह यात्रियों को बसों के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
कुछ जगह बसें छोड़कर मेट्रो, दूसरे ऑप्शन को चुना
कुछ जगह लोग बसें छोड़कर मेट्रो या आवाजाही के दूसरे साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए। प्रशासन का कहना है कि इस अनुभव के बाद कुछ बदलाव भी होंगे, ताकि बसें लेन में भी चलें और यात्रियों को परेशानी न हो। पहले दिन लेन का उल्लंघन करने पर 20 चालान हुए। इस नियम को तोड़ने पर 10 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है।
बिना मास्क चालान नहीं, लेकिन…
पब्लिक प्लेस/ट्रांसपोर्ट जैसे बस और मेट्रो में मास्क न पहनने पर चालान का डर खत्म हो गया है। अभी तक मेट्रो में हर महीने 10-15 हजार चालान कट रहे थे। मेट्रो का कहना है कि वह मास्क की अपील करती रहेगी।
नए सेशन के लिए स्कूल खुले
नए सेशन 2022-23 के लिए नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल शुक्रवार से खुले। कोरोना के कारण दो साल बाद यह दिन आया है, जब ऑफलाइन पढ़ाई के लिए सभी स्टूडेंट्स पहुंचे। कुछ प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलेंगे।
स्कूलों में वैक्सिनेशन सेंटर बंद
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में वैक्सिनेशन सेंटर शुक्रवार से बंद हो गए। अब लगभग अस्पतालों/डिस्पेंसरियों और स्पेशल कैंप में ही टीके लगेंगे हैं। प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों की संख्या कम है, जिन्हें अब टीके की जरूरत है।
अगला लेखप्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्र और हिंदू नववर्ष के शभुभारंभ पर दी बधाई
कुछ जगह लोग बसें छोड़कर मेट्रो या आवाजाही के दूसरे साधनों का इस्तेमाल करते नजर आए। प्रशासन का कहना है कि इस अनुभव के बाद कुछ बदलाव भी होंगे, ताकि बसें लेन में भी चलें और यात्रियों को परेशानी न हो। पहले दिन लेन का उल्लंघन करने पर 20 चालान हुए। इस नियम को तोड़ने पर 10 हजार रुपये तक का चालान हो सकता है।
बिना मास्क चालान नहीं, लेकिन…
पब्लिक प्लेस/ट्रांसपोर्ट जैसे बस और मेट्रो में मास्क न पहनने पर चालान का डर खत्म हो गया है। अभी तक मेट्रो में हर महीने 10-15 हजार चालान कट रहे थे। मेट्रो का कहना है कि वह मास्क की अपील करती रहेगी।
नए सेशन के लिए स्कूल खुले
नए सेशन 2022-23 के लिए नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूल शुक्रवार से खुले। कोरोना के कारण दो साल बाद यह दिन आया है, जब ऑफलाइन पढ़ाई के लिए सभी स्टूडेंट्स पहुंचे। कुछ प्राइवेट स्कूल सोमवार से खुलेंगे।
स्कूलों में वैक्सिनेशन सेंटर बंद
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में वैक्सिनेशन सेंटर शुक्रवार से बंद हो गए। अब लगभग अस्पतालों/डिस्पेंसरियों और स्पेशल कैंप में ही टीके लगेंगे हैं। प्रशासन का कहना है कि ऐसे लोगों की संख्या कम है, जिन्हें अब टीके की जरूरत है।