दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो में सफर के लिए आ रहा है QR कोड वाला नया सिस्टम, हर बात जान लें

15
दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो में सफर के लिए आ रहा है QR कोड वाला नया सिस्टम, हर बात जान लें

दिल्लीवाले ध्यान दें, मेट्रो में सफर के लिए आ रहा है QR कोड वाला नया सिस्टम, हर बात जान लें

नई दिल्लीःदिल्ली मेट्रो के पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब मेट्रो में यात्रा के लिए उन्हें अलग से कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि यात्री जल्दी ही अपने मोबाइल फोन से क्यूआर कोड स्कैन कर मेट्रो स्टेशन पर एंट्री कर सकेंगे। DMRC मेट्रो की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए 50 से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड यानी NCMC का ट्रायल कर रही है। मेट्रो स्टेशनों में एंट्री और एग्जिट के लिए बने गेटों पर इस सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि बिना कार्ड के लोग मोबाइल से कोड स्कैन करके एंट्री या एग्जिट कर सकें।फिलहाल स्टेशनों पर कम से कम एक या दो एएफसी यानी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट लगाने का काम किया जा रहा है। कुछ स्टेशनों जैसे लाल किला, जामिया नगर में गेट बदले जा चुके हैं और बाकी जगहों पर भी गेट बदलने का काम तेजी से चल रहा है। बता दें कि सभी मेट्रो स्टेशन पर इस सिस्टम को लगाया जाना है और इसका काम शुरू हो चुका है। मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल सभी स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

Rapid Rail: दिल्ली मेट्रो के कोच में नहीं होता कोई स्टाफ लेकिन रैपिडएक्स ट्रेन में होगा अटेंडेंट, जानें क्यों
डीएमआरसी अधिकारियों का कहना है कि इस सुविधा को जल्द से जल्द लागू करने की कोशिश की जा रही है। इस सुविधा के शुरू होने के बाद यात्री क्यूआर कोड या रुपे डेबिट और क्रेडिट कार्ड से यात्रा कर सकेंगे। इससे यात्री किसी भी कार्ड से एएफसी गेट से निकल सकेंगे। कार्ड स्वैप करने के बाद यात्रा का किराया कार्ड से कट जाएगा। मेट्रो की कुछ लाइनों पर इसके लिए नए गेट लगाए जा रहे हैं और कुछ स्टेशनों पर पुराने गेट्स को ही अपग्रेड किया जा रहा है। एक बार सिस्टम अपडेट हो जाने के बाद रुपे कार्ड या क्यूआर से मेट्रो के किराए का भुगतान किया जा सकेगा। इससे यात्रियों को कार्ड को रिचार्ज कराने के लिए लंबी लाइनों में लगने के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी। बार-बार मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने की दिक्कत खत्म होने के बाद आसानी से मेट्रो पर एंट्री-एग्जिट किया जा सकेगा। इससे समय बचेगा और स्टेशनों पर काउंटर पर लगने वाली भीड़ भी कम होगी।

लंदन और सिंगापुर की तर्ज पर MMR में बने सिंगल ट्रांसपोर्ट सिस्टम, अलग-अलग एजेंसियों के चलते होती है दिक्कत
बता दें कि एयरपोर्ट लाइन पर यह नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड पहले से ही लागू है। मेट्रो से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर अगले साल तक यह सुविधा मिलने लगेगी। कुछ स्टेशनों पर पुराने सिस्टम को ही अपग्रेट किया जा रहा है और कुछ पर नए गेट लगाए जा रहे हैं। दिल्ली गेट और लालकिया मेट्रो स्टेशनों पर नए गेट लगाए गए हैं। वहीं, ब्लू लाइन के कुछ स्टेशनों पर पुराने गेट सिस्टम को ही अपडेट किया जा रहा है। शुरुआत में एक या दो गेटों पर ही एनसीएमसी एक्सेस की सुविधा मिलेगी और धीरे-धीरे इसे पूरे नेटवर्क पर लागू किया जाएगा।

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News