दिग्गज क्रिकेटर की बेटी पर्दे पर निकाल चुकी है प्रभास की हेकड़ी, 8 साल बाद किया कमबैक – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
श्रिया रेड्डी।
प्रभास की फिल्म ‘सलार’ जब तक पर्दे पर रही इसे दर्शकों का प्यार मिला। यही वजह रही की हर दिन की तगड़ी कमाई से फिल्म दनादन कमाई करते हुए 600 करोड़ रुपये का दुनिया भर में आंकड़ा पार कर ली। फिल्म के एक्टर्स की काफी तारीफ हुई। प्रभास और पृथ्वीराज को लोगों ने खूब पसंग किया। फिल्म में कुछ ऐसे किरदार भी थे, जो लीड रोल निभाए बिना ही सारा अटेंशन ले गए। ऐसा ही किरदारों में से एक है वरदराजू (पृथ्वीराज सुकुमारन) की बहन राधा राम मन्नार का किरदार। इस किरदार को निभाने वाली हसीना का जादू ऐसा चला कि वो कई सीन्स में प्रभास जैसे बड़े सितारे पर भी भारी पड़ी। उनमें बाहुबली की शिवगामी देवी जैसा औरा देखने को मिला।
लोगों को पसंद आया ये किरदार
इस किरदार को अभिनेत्री श्रीया रेड्डी ने निभाया है। ‘सलार’ में उनकी एक्टिंग और लुक्स से दर्शक काफी प्रभावित हुए। साथ ही श्रीया रेड्डी के किरदार की तुलना ‘बाहुबली’ में राम्या कृष्णन द्वारा निभाए गए शिवगामी के किरदार से भी की गई, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘सलार’ में अपनी एक्टिंग से सबको हैरान करने वाली श्रीया रेड्डी एक बेहद लोकप्रिय भारतीय क्रिकेटर की बेटी हैं। 28 नवंबर 1982 को जन्मी श्रीया रेड्डी एक अभिनेत्री, टेलीविजन प्रेसेंटर और वीडियो जॉकी हैं, जिन्होंने अपने लंबे करियर में तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। श्रीया रेड्डी पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर भरत रेड्डी की बेटी हैं। फिल्मों में आने से पहले श्रिया पूरी तरह से एक रेडियो जोकी के रूप में काम करती थीं।
पहली फिल्म में ही मिला प्यार
श्रीया का जन्म एक तेलुगु परिवार में भरत रेड्डी के घर हुआ था, जो एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 1978 और 1981 के बीच एक क्रिकेटर के रूप में भारतीय टीम के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने न सिर्फ भारत के लिए मैच खेले बल्कि दिनेश कार्तिक को भी ट्रेनिंग दी है। श्रीया रेड्डी ने अपनी स्कूली शिक्षा गुड शेफर्ड स्कूल से की और एथिराज कॉलेज चेन्नई में पढ़ाई की। श्रीया रेड्डी एक्टर विशाल के बड़े भाई एक्टर-प्रोड्यूसर विक्रम कृष्ण की पत्नी हैं। कपल ने साल 2008 में शादी की। श्रीया रेड्डी के करियर की पहली फिल्म बालाजी शक्तिवेल के निर्देशन में बनी ‘समुराई’ थी, इसमें उनका किरदार छोटा ता। इस फिल्म में वो विक्रम के साथ नजर आईं। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड ‘अप्पुदापुडु’ में काम किया, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी।
दो बार किया कमबैक
साल 2008 में श्रिया ने शादी की और करियर से 10 साल का लंबा ब्रेक ले लिया था। इसके बाद 2018 में उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म से वापसी की। फिल्म में उनका काम लोगों को पसंद आया, लेकिन फिर लंबे समय तक वो गायब रहीं। इसके 8 साल बाद उन्होंने सालार से दोबारा वापसी की और उनकी ये वापसी दमदार है। इससे पहले श्रिया ने ‘ओजी’ और ‘थिमिरु’ जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए तारीफें बटोरी थीं। श्रिया काफी फिट हैं और अपनी फिटनेस के लिए अलग-अलग चीजें ट्राई करती हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस कोटरावी में नजर आईं।