दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार ने पहले ही छोड़ा था साथ – News4Social

8
दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार ने पहले ही छोड़ा था साथ – News4Social

दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, 76 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, परिवार ने पहले ही छोड़ा था साथ – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
बिंदु घोष।

तमिल फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री बिंदु घोष का रविवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 16 मार्च मार्च को एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार सोमवार यानी आज किया जाएगा। एक्ट्रेस ने 76 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। फिल्मों में उनकी कॉमेडी को खूब पसंद किया जाता है और वो लोगों को खूब हंसाती थीं। अपने अंतिम दिनों में उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। 

आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

बिंदु घोष ने पहले खुलासा किया था कि उन्हें उनके बेटे सहित उनके परिवार ने उन्हें छोड़ दिया था और वह अकेले ही अपने संघर्षों का सामना कर रही थीं। गैलाटा के यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में अभिनेत्री शकीला ने बताया था कि उन्होंने बिंदु घोष से मुलाकात की थी। उनके बिगड़ते स्वास्थ्य और भावनात्मक संकट के बारे में उन्होंने चर्चा की थी। उनकी सेहत के बारे में चिंतित शकीला ने लोगों से सुझाव मांगे थे कि कौन उनकी मदद कर सकता है, जिसके चलते कई लोगों ने एक्टर बाला से सिफारिश की और इसके बाद एक्टर शकीला के साथ व्यक्तिगत रूप से बिंदु घोष के घर गए थे। 

यहां देखें पोस्ट

बाला ने की थी मदद

इतना ही नहीं बाला ने उन्हें 80,000 रुपये की आर्थिक मदद की थी और उनके मेडिकल खर्चों के लिए निरंतर सहायता का आश्वासन दिया था। बाला के अलावा अभिनेता रिचर्ड और रामलिंगम भी आर्थिक मदद के लिए आगे आए थे। बिंदु घोष एक प्रसिद्ध अभिनेत्री और कोरियोग्राफर थीं, जिन्होंने तमिल और दक्षिण भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने ‘कोझी कूवुथु’ (1982) से अपना फिल्मी करियर शुरू किया। इससे पहले वे कमल हासन के साथ ‘कलाथुर कन्नम्मा’ में एक बैकब्राउंड डांसर के रूप में काम कर चुकी थीं।

इन फिल्मों में किया काम

कॉमेडी की शुरुआत करने से पहले बिंदू घोष थिएटर में सक्रिय थीं। उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, शिवाजी गणेशन, विजयकांत और कार्तिक दिग्गज सितारों के साथ काम किया है। ‘उरुवंगल मरालम’, ‘कोम्बरी मुक्कन’, ‘सोराकोट्टई सिंगाकुट्टी’, ‘ओसाई’, ‘दहेज कल्याणम’, ‘थूंगाथे थंबी थूंगाथे’, ‘नीधियिन निझल’ और ‘नवग्रह नयागी’ जैसी फेमस फिल्में उनके नाम रही हैं। 

Latest Bollywood News

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News