दानिया ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की शादी: दानिया बोली- मेरे माता-पिता की परवरिश में कोई कमी नहीं, उन्हें दोष न दें – Bareilly News

3
दानिया ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की शादी:  दानिया बोली- मेरे माता-पिता की परवरिश में कोई कमी नहीं, उन्हें दोष न दें – Bareilly News

दानिया ने अपनाया हिंदू धर्म, मंदिर में की शादी: दानिया बोली- मेरे माता-पिता की परवरिश में कोई कमी नहीं, उन्हें दोष न दें – Bareilly News

ये दानिया है, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, और हिन्दू लड़के से शादी कर ली है.

बरेली की दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है। उसने हिंदू धर्म अपनाकर अपनी पसंद के लड़के से शादी कर ली है। दानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो खुद सामने आकर अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है। उसने अपने माता-पिता को

.

ये दानिया है, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, और हिन्दू लड़के से शादी कर ली है.

दानिया ने माता-पिता को ठहराया जिम्मेदार

युवती ने कहा कि अगर उसे कुछ भी होता है तो इसके लिए उसके माता-पिता जिम्मेदार होंगे। वहीं, जब सोशल मीडिया पर उसे लोगों ने ट्रोल किया तो उसने अपील की कि उसके माता-पिता को कुछ न कहा जाए, क्योंकि उन्होंने उसकी परवरिश अच्छे से की है।

ये दानिया है, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, और हिन्दू लड़के से शादी कर ली है.

वीडियो में कही ये बातें

बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र निवासी दानिया खान के कई वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में वह कह रही है- “मेरा नाम दानिया खान है। मैं बालिग हूं, मेरी उम्र 20 साल है और मैं बरेली के प्रेमनगर की निवासी हूं। मेरे पापा का नाम सुहैन रज़ा है। मैं आप सबसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कृपया पुलिस केस वापस ले लें और हमें परेशान न करें। मैं अपनी मर्जी से गई हूं। 5 फरवरी की रात 8 बजे मैं अपनी इच्छा से घर छोड़ा था। पापा, कृपया गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लीजिए और हमें परेशान मत कीजिए। यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है, तो उसके लिए केवल मेरे माता-पिता और वे पुलिसवाले जिम्मेदार होंगे, जो मेरे माता-पिता से मिले हुए हैं।”

ये दानिया है, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, और हिन्दू लड़के से शादी कर ली है.

‘मेरी फैमिली को मत दोष दो’

दानिया ने आगे कहा “मेरी वजह से मेरी फैमिली पर बात आई है, लेकिन मेरी फैमिली को दोष न दो। गलती मेरी है, न कि मेरे घरवालों की। मेरे माता-पिता ने मेरी बहुत अच्छी परवरिश की है। अगर कुछ कहना है तो मुझसे कहो, मेरे घरवालों को इसमें मत घसीटो।”

ये दानिया है, दानिया ने धर्म परिवर्तन कर लिया है, और हिन्दू लड़के से शादी कर ली है.

‘हमें ट्रोल करना बंद करो’

दानिया ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा- “हमें ट्रोल करना बंद करो, हम बहुत खुश हैं। दूसरों की जिंदगी में दखल देने से पहले अपने घर को देखो। अपनी बहनों की सुरक्षा करो और दूसरों के मामलों में दखल मत दो।”

पुलिस कर रही तलाश

प्रेमनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली दानिया 5 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद उसके माता-पिता ने प्रेमनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। अब दानिया के वीडियो सामने आए हैं, जिनमें उसने स्पष्ट किया है कि वह 20 साल की बालिग है और अपने फैसले खुद ले सकती है।

दानिया के एक वीडियो में वह मांग में सिंदूर और माथे पर तिलक लगाए नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक, उसने हिंदू धर्म अपना लिया है और मंदिर में अपने बॉयफ्रेंड से भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली है।

​​​​​​​

प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि दानिया के पिता ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसे अब अपहरण की धाराओं में बदल दिया गया है। पुलिस की दो टीमें दानिया और उसके बॉयफ्रेंड की तलाश कर रही हैं।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News