दलित का अंतिम संस्कार रोकने पर पथराव: श्योपुर में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम; पीड़ित बोले-जमीन सरकारी, किसी के पट्टे की नहीं – Sheopur News h3>
सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन।
श्योपुर जिले में सोमवार को दबंगों ने दलित युवक के शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। इसके बाद शव को सड़क पर रखकर पत्थरबाजी हुई। मौके पर विजयपुर एसडीएम अभिषेक मिश्रा भी पहुंचे हैं। मामला लीलदा गांव का है।
.
गांव का जगदीश जाटव बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी काम करता था। सड़क हादसे में पांच दिन पहले उसकी मौत हो गई थी। सोमवार सुबह करीब 10 बजे शव गांव लाया गया। इसके बाद दोपहर करीब 1 बजे शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे।
इस पर रावत समाज के लोगों ने आपत्ति जताई। इसके बाद सड़क पर शव रखकर विवाद शुरू हो गया। आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। कलेक्टर अर्पित वर्मा का कहना है कि अभी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। वहां शांति व्यवस्था बनाने की कोशिश की जा रही है।
हंगामे की 2 तस्वीरें देखिए-
शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन।
अंतिम संस्कार के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी।
महिलाएं बोलीं- हमारे पास जगह नहीं महिलाओं का कहना है जाटव समाज के श्मशान घाट की जमीन रेलवे में चली गई है। इस कारण उनके पास अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं है। बेंगलुरु में जगदीश की मौत हो गई थी। पांच दिन बाद शव गांव लेकर आए हैं, तो रावत समाज के लोगों ने विरोध कर दिया।
दबंग अंतिम संस्कार नहीं करने दे रहे ग्रामीण सुरेश जाटव ने कहा कि पटवारी की ओर से अंतिम संस्कार के लिए जगह दी गई, लेकिन रावत समाज के लोग रोक रहे हैं। जबकि ये सरकारी जमीन है। रावत समाज का कोई भी पट्टा नहीं है।
हमें अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा। जब तक जगह नहीं मिलेगी, तब तक चक्काजाम से नहीं हटेंगे। पटवारी और तहसीलदार से भी शिकायत की है। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि हमने जगह दे दी है, वहीं पर अंतिम संस्कार करें।
रावत समाज बोला- खेत में शव नहीं जलाने देंगे रावत समाज के मुंशी ने बताया कि पटवारी ने जहां बताया है, वहां हम अंतिम संस्कार के लिए तैयार हैं। बीच में कहीं भी शव नहीं जलने देंगे। गांव के रहने वाले नवल सिंह रावत ने कहा कि जाटव समाज का श्मशान घाट क्यों लिया। रावत समाज की महिलाओं ने भी कहा-
हम अपने खेत में शव नहीं जलाने देंगे। यहां हम फसल उगाते हैं। जाटव समाज के लोग जबरन शव जलाना चाहते हैं। कहीं दूसरी जगह शव जलाएं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है।
कांग्रेस विधायक ने की कार्रवाई की मांग कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने मौके पर पहुंचकर कलेक्टर और एसपी से बात की। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में विभाजन पैदा करती हैं। विधायक ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इसका वीडियो शेयर किया है।
पटवारी ने लिखा- विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के वीरपुर ब्लॉक से नफरत की एक और चौंकाने/चिंता बढ़ाने वाली घटना सामने आ रही है। आरोप है कि चुनावी हार से बौखलाए रामनिवास रावत समर्थित गुंडे जाटव समुदाय के लोगों को अंत्येष्टि नहीं करने दे रहे हैं।
सरकारी गुंडागर्दी से वंचित वर्ग का उत्पीड़न मप्र की पहचान बन चुका है। लेकिन, बेशर्म सरकार अपनी आपराधिक चुप्पी पर कायम है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है।