दतिया में टीचर छात्राओं को करता था बैड टच: घंटों कमरे में बंद रख कॉस्मेटिक और अंडर गारमेंट्स गिफ्ट करने का आरोप – datia News h3>
दतिया के चकरामसागर गांव स्थित सरकारी स्कूल के टीचर पर छात्राओं के साथ बैड टच के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों और पेरेंट्स का कहना है कि शिक्षक मंजूर खान लड़कियों को क्लास रूम में घंटों बंद रखता था।
.
उन्हें गलत ढंग से छूता था और चुप रहने की एवज में कपड़े, कॉस्मैटिक्स और अंडर गारमेंट्स देता था। शिकायत के बाद जांच के लिए पहुंची SDM की टीम को पता चला टीचर की गंदी हरकत के चलते यहां बच्चे डेढ़ महीने से स्कूल ही नहीं आ रहे हैं।
स्कूल में कॉस्मैटिक, कपड़े-चप्पल के बॉक्स मिले मंगलवार को एसडीएम संतोष तिवारी, सिविल लाइन्स पुलिस और शिक्षा विभाग की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची। टीचर मंजूर खान मौके पर मौजूद नहीं था। जांच के दौरान टीम को स्कूल में कपड़े, चप्पल, कॉस्मैटिक्स आइटम के कुछ बॉक्स मिले हैं, जो शिक्षक मंजूर खान के नाम पर थे। सभी को जब्त कर लिया गया है।
आरोप- छात्राओं को छूते थे, गलत चीजें बांटते थे एक छात्रा ने अपने बयान में कहा कि टीचर मंजूर खान उन्हें गलत ढंग से टच करते थे। कई चीजें भी दिया करते थे। एक छात्रा ने बताया कि स्कूल में लड़कियों को लिपस्टिक और ब्यूटी आइटम दिए जाते थे।
जन शिक्षकों ने अधिकारियों को भेजी थी रिपोर्ट स्कूल में कुल पांच शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें से केवल दो-तीन ही नियमित रूप से आते हैं। जन शिक्षकों ने पहले ही स्कूल की स्थिति को लेकर डीपीसी और बीआरसीसी को सोमवार को रिपोर्ट भेजी थी। इसमें बताया गया कि 4 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह बंद है।
48 में से एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला
जन शिक्षकों ने 25 अप्रैल को माध्यमिक विद्यालय चकरामसागर का निरीक्षण किया। जिसमें शिक्षक जितेंद्र राजपूत अनुपस्थित मिले। शाला में दर्ज 48 बच्चों में से मौके पर एक भी छात्र छात्रा उपस्थिति नहीं मिली। अनुपस्थित छात्रों के बारे में प्रधानाध्यापक से पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस संबंध में गांव में जाकर ग्रामीणों से पूछा तो उन्होंने बताया कि विद्यालय में कोई घटना घटित हो गई है। जिस कारण बच्चे स्कूल जाने से डर रहे हैं। कई बार पूछने पर ग्रामीणों ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी। बस यही कह रहे हैं कि कोई घटना घटित हो गई है।
ग्रामीणों के पहुंचने पर खुद को कमरे में बंद किया
घटना के बाद जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे, तो बताया गया कि मंजूर खान ने एक छात्रा को कमरे में बंद कर रखा था। हंगामा होने पर उन्होंने छात्रा को बाहर निकाला और खुद को स्कूल के कमरे में बंद कर लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पूरे मामले की लेकर दतिया एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ग्रामीणों और छात्रों के बयान लिए है। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।