दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने टीचर सहित 2 लोगों की गला घोंटकर की हत्या, गांव के पास फेंक – News4Social

1
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने टीचर सहित 2 लोगों की गला घोंटकर की हत्या, गांव के पास फेंक – News4Social

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने टीचर सहित 2 लोगों की गला घोंटकर की हत्या, गांव के पास फेंक – News4Social

Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE
प्रतीकात्मक फोटो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना गुरुवार को सामने आई, जब नक्सलियों के एक दल ने तोड़मा गांव में स्थानीय शिक्षक बामन कश्यप और ग्रामीण अनीस राम पोयाम की गला घोंटकर हत्या कर दी।

जंगल में ले जाकर घोंटा गला

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात नक्सलियों का एक दल दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर स्थित तोड़मा गांव में पहुंचा, जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक बामन कश्यप (29) और अनीस राम पोयाम (38) को अपने साथ जंगल की ओर ले गए। बाद में नक्सलियों ने दोनों की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को गांव के करीब फेंक दिया। दोनों पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया था।

इस हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाल ही में नक्सलियों ने इसी तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया है, जिसमें ग्रामीणों को पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में निशाना बनाया गया है।

यह पहली घटना नहीं

  • इससे पहले 4 फरवरी को भी नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर होने के आरोप में एक 30 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी थी। 
  • 3 फरवरी को बीजापुर जिले में दो लोगों की हत्या की गई थी, जिनमें से एक नक्सलियों का पूर्व सहयोगी था। 
  • इसके अलावा 26 जनवरी को भैरमगढ़ इलाके में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी और इस पर भाकपा (माओवादी) के बारे में सूचना देने का आरोप था।

पिछले वर्ष बस्तर क्षेत्र में नक्सल हिंसा के कारण 68 नागरिकों की जान गई थी। पुलिस के अनुसार, दंतेवाड़ा सहित 7 जिलों में नक्सलियों द्वारा ऐसी घटनाओं की एक लंबी श्रृंखला को अंजाम दिया गया है। इस बीच, छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र समेत राज्य के 43 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण भी गुरुवार को आयोजित हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, इस चरण में कुल 26,988 वार्ड पंच, 3,774 सरपंच, 899 जनपद पंचायत सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए मतदान हुआ।

ये भी पढ़ें-

KCR और अन्य के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले शख्स की चाकू घोंपकर हत्या, जानें मामला

झारखंड में 10वीं बोर्ड के इन विषयों की परीक्षा हुई रद्द, पेपर लीक का मामला

देश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Breaking News News