थार फेस्टिवल: 11 को अमित मिश्रा 12 श्रीधर देंगे प्रस्तुति: प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त, अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी – Barmer News

7
थार फेस्टिवल: 11 को अमित मिश्रा 12 श्रीधर देंगे प्रस्तुति:  प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त, अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी – Barmer News

थार फेस्टिवल: 11 को अमित मिश्रा 12 श्रीधर देंगे प्रस्तुति: प्रभारी अधिकारी किए नियुक्त, अधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी – Barmer News

बाड़मेर में दो​ दिवसीय थार महोत्सव का शुभारंभ 11 मार्च से होगा। प्रोग्राम की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी लगातार मीटिंग लेकर समीक्षा की जा रही है। 11 मार्च की रात को सिंगर अमित मिश्रा आदर्श स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। वहीं 12 मार्च को इं

.

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा- 11 मार्च को सुबह शहर में निकलने वाली शोभायात्रा की समीक्षा करते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा स्थानीय लोगों को शामिल करने के लिए आमंत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसकी व्यापक तैयारियों के लिए 10 मार्च को ड्राई रन के भी निर्देश दिए। उन्होंने सम्बन्धित प्रभारी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे सबसे पहले रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्घाटन समारोह व इस दिन होने वाले बॉस्केटबॉल मैच को सही समय पर करवाने के निर्देश दिए। पहले दिन गायक अमित मिश्रा की सेलिब्रिटी प्रस्तुति होगी।

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को की मीटिंग।

जिला कलेक्टर ने 12 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने थार मैराथन के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों और खेल विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दिन आयोजित होने वाली पारंपरिक प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, मेंहदी, रूमाल झपट्टा व जायका राजस्थान के लिए भी अधिकारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए बेहतर कार्यक्रम करवाने के निर्देश दिए। इस दिन होने वाली सेलिब्रिटी प्रस्तुति को बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि इस दिन इंडियन प्ले बैक सिंगर और कम्पोजर नीरज श्रीधर और इंडियन आईडल 14 के रनरअप रहे पीयूष पंवार की प्रस्तुतियां होगी।

प्रभारी अधिकारी एवं सह संयोजक नियुक्त

जिला कलेक्टर टीना डाबी ने प्रभारी अधिकारी एवं सह संयोजक नियुक्त किए। थार महोत्सव के ऑवर ऑल इंचार्ज, नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार एवं सह नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत को बनाया। इस दौरान कानून व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, प्रोटोकॉल ऑफिसर उपखंड मजिस्ट्रेट बाड़मेर एवं शिव, निमंत्रण पत्र व बैनर्स इत्यादि के मुद्रण के लिए कोषाधिकारी, प्रचार-प्रसार व पेम्पलेटस वितरण के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर एवं गुड़ामालानी, कलाकारों को आमंत्रित करने, उनके चयन एवं परिणामों की समुचित व्यवस्था के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, अपर जिला कलेक्टर बाड़मेर एवं उपखंड अधिकारी शिव, जिला मुख्यालय पर कलाकारों के आवास, भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी सेड़वा एवं जिला रसद अधिकारी बाड़मेर को प्रभारी अधिकारी बनाया।

अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी।

अलग-अलग अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

इसी तरह कलाकारों को भुगतान करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर, आदर्श स्टेडियम में टेंट, लाइट, माइक एवं फर्नीचर की व्यवस्था के लिए आयुक्त नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता, वित्त आयोजन समिति में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर, सांस्कृतिक समिति में अपर कलेक्टर बाड़मेर, उपखंड अधिकारी सेड़वा, उपखंड अधिकारी चौहटन, पेयजल एवं अल्पाहार समिति में आयुक्त नगर परिषद, जिला रसद अधिकारी, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता, वाहनों एवं बसों की व्यवस्था के लिए प्रभारी अधिकारी पूल शाखा, उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना को बनाया।

वहीं आदर्श स्टेडियम में मंच, ग्रीन रूम, माइक, लाइट, टेंट एवं फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी के लिए आयुक्त नगर परिषद एवं अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता, कलाकारों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी, बैनर्स लगवाने के लिए पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक, शोभायात्रा के रूट एवं आदर्श स्टेडियम में सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद आयुक्त, बैरिकेडिंग व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी बाड़मेर, उपखंड अधिकारी धोरीमन्ना, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता, कलाकारों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुतिकरण करवाने के लिए उपखंड अधिकारी सेड़वा एवं पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक को प्रभारी अधिकारी बनाया गया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए उपखंड अधिकारी सेड़वा एवं चौहटन, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News