थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ ने लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट, सोशल मीडिया पर मांगी माफी h3>
नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्ड्स में थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ (Will Smith) ने खूब सु्र्खियां बटोर लीं. एक्टर को इस अवॉर्ड नाइट में बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड मिला था लेकिन इस थप्पड़ कांड के बाद उनकी ये खुशी थोड़ी धूमिल सी होती नजर आई. अवॉर्ड से ज्यादा हर तरफ हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं. वहीं अब विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है.
थप्पड़ कांड की होगी समीक्षा
ऑस्कर सेरेमनी 2022 में अवार्ड्स से कहीं ज्यादा इसके थप्पड़ कांड की चर्चा हर तरफ हो रही है. अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है. वहीं विल स्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांग ली है.
पत्नी के गंजेपन का उड़ाया था मजाक
ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है. कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था. मेरे खर्चों पर चुटकुले मजाक बनाना मेरे काम का हिस्सा नहीं है, लेकिन जेडा की मेडिकल स्थिति के बारे में मजाक मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया था.’
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विल स्मिथ (Will Smith) ने आगे लिखा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा.’
यह भी पढ़ें- रैंप वॉक पर बड़े शान से उतरीं शनाया कपूर, चाल देखकर लोगों ने उड़ा दी खिल्ली
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
नई दिल्ली: ऑस्कर अवॉर्ड्स में थप्पड़ कांड के बाद विल स्मिथ (Will Smith) ने खूब सु्र्खियां बटोर लीं. एक्टर को इस अवॉर्ड नाइट में बेस्ट एक्टर का भी अवॉर्ड मिला था लेकिन इस थप्पड़ कांड के बाद उनकी ये खुशी थोड़ी धूमिल सी होती नजर आई. अवॉर्ड से ज्यादा हर तरफ हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर थप्पड़ मारने को लेकर सुर्खियों में बनें हुए हैं. वहीं अब विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है.
थप्पड़ कांड की होगी समीक्षा
ऑस्कर सेरेमनी 2022 में अवार्ड्स से कहीं ज्यादा इसके थप्पड़ कांड की चर्चा हर तरफ हो रही है. अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने इस घटना की औपचारिक समीक्षा शुरू कर दी है. वहीं विल स्मिथ ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर माफी मांग ली है.
पत्नी के गंजेपन का उड़ाया था मजाक
ऑस्कर प्रेजेंटर क्रिस रॉक ने फिल्म G.I. Jane को लेकर विल स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक उड़ाया था. ये सुनकर स्मिथ को गुस्सा आ गया और उन्होंने बीच फंक्शन क्रिस रॉक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. वहीं अब स्मिथ ने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर अपने इस बर्ताव के लिए माफीनामा जारी किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी होती है. कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था. मेरे खर्चों पर चुटकुले मजाक बनाना मेरे काम का हिस्सा नहीं है, लेकिन जेडा की मेडिकल स्थिति के बारे में मजाक मेरे बर्दाश्त के बाहर था और मैंने भावुक होकर रिएक्ट कर दिया था.’
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विल स्मिथ (Will Smith) ने आगे लिखा, ‘मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा.’
यह भी पढ़ें- रैंप वॉक पर बड़े शान से उतरीं शनाया कपूर, चाल देखकर लोगों ने उड़ा दी खिल्ली
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें