तोड़ा जाएगा दिलीप कुमार का बंगला, बनेगा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, आएगा 900 Cr का रेवेन्यू

15
तोड़ा जाएगा दिलीप कुमार का बंगला, बनेगा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, आएगा 900 Cr का रेवेन्यू

तोड़ा जाएगा दिलीप कुमार का बंगला, बनेगा लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, आएगा 900 Cr का रेवेन्यू

बॉलीवुड के महान कलाकार और ट्रेजिडी किंग के नाम से मशहूर रहे दिलीप कुमार के पाली हिल स्थित बंगले को अब जल्द ही 11 मंजिला आलीशान रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में तब्दील कर दिया जाएगा। दिलीप कुमार के दिल के करीब रहे इस बंगले को तोड़कर अब इसमें एक्टर की याद में संग्रहालय भी बनाया जाएगा। दिलीप कुमार का यह बंगला आधे एकड़ में फैला हुआ है। इसका 1.75 वाख वर्ग फुट से अधिक कंस्ट्रक्शन एरिया है, जिसपर 11 फ्लोर बनाए जाएंगे।

Dilip Kumar का यह पाली हिल वाला प्लॉट कई साल से कानूनी पचड़े में फंसा था। एक्टर के परिवार ने एक बिल्डर पर उनकी संपत्ति पर कब्जा करने के इरादे से फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप लगाया था। लंबे समय तक चली कानूनी लड़ाई के बाद यह प्लॉट 2017 में दिलीप कुमार की पत्नी Saira Banu को मिल गया था।

Saira Banu Post: सायरा बानो ने पूरा किया वादा, शेयर किया &amp#39;साहब&amp#39; दिलीप कुमार से जुड़ा &amp#39;सलवार-कमीज&amp#39; का किस्सा

dilip kumar bungalow

रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के अलावा दिलीप कुमार म्यूजियम

दिलीप कुमार के परिवार ने अब इस बंगले और प्लॉट को 11 मंजिला लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट और एक संग्रहालय बनाने की अनुमति दे दी है। इन दोनों के लिए एंट्रेस अलग-अलग होगा। बताया जा रहा है कि इस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट से 900 करोड़ रुपये से अधिक का रेवेन्यू आएगा। ‘हाउसिंग डॉट कॉम’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2021 में इस बंगले की कीमत 350 करोड़ रुपये थी।

Saira Banu Instagram: &amp#39;मेरा प्यार नींद में है, इसलिए मेरी पूरी दुनिया शांत है&amp#39;, सायरा बानो का इंस्टाग्राम पर डेब्यू

dilip saira

दिलीप कुमार ने 1953 में खरीदा था बंगला, जानिए विवाद

दिलीप कुमार ने 1953 में इस बंगले को कमरुद्दीन लतीफ नाम के एक शख्स से करीब 1.4 लाख रुपये में खरीदा था। जिस प्लॉट पर यह बंगला बना है, उसे कमरुद्दीन लतीफ ने 1923 में मुलराज खतायु नाम के शख्स के परिवार से 999 सालों की लीज पर लिया था। विवाद तब खड़ा हुआ जब एक लोकल बिल्डर ने दावा किया कि उस बंगले पर दिलीप कुमार का नहीं बल्कि उसका मालिकाना हक है। यह विवाद 2017 तक चलता रहा और फिर सायरा बानो और एक्टर को इसका मालिकाना हक मिला।

सायरा बानो ने दिलीप कुमार की ‘उस शर्त’ का किया खुलासा, बताया सलवार-कमीज का मजेदार किस्सा

2021 में दिलीप कुमार का निधन

दिलीप कुमार की बात करें तो उनका 7 जुलाई 2021 में हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया था। वह तब 98 साल के थे। वह pleural effusion के अलावा उम्र संबंधी कई बीमारियों से जूझ रहे थे।