तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें यहां पूरी लिस्ट | petrol diesel price 25 april 2022 | Patrika News

102
तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें यहां पूरी लिस्ट | petrol diesel price 25 april 2022 | Patrika News

तेल कंपनियों ने अपडेट कर दिए पेट्रोल-डीजल के दाम, देखें यहां पूरी लिस्ट | petrol diesel price 25 april 2022 | Patrika News

आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है रेट..

भोपाल

Published: April 25, 2022 11:48:17 am

भोपाल। सरकारी कंपनियों ने एक बार फिर आम जनता को राहत दी है। मध्य प्रदेश (madhya pradesh news) में पेट्रोल-डीजल (mp petrol diesel price) की कीमतों में 19वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 अप्रैल से पूरे प्रदेश में पेट्रोल और डीजल ( petrol diesel price stable for nine days) की कीमत स्थिर है। ऐसे में अप्रैल महीने में आज 19वां दिन है, जब आम लोगों को राहत दी गई है। बता दें कि प्रदेश के सभी जिलों में डीजल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गया है।

Petrol Diesel Price Today

जानिए क्या है एमपी में रेट

इंदौर में पेट्रोल 118.26 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल का भाव 101.29 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल मिल रहा है। बालाघाट में पेट्रोल 103.32 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल 120.48 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। राजधानी भोपाल में पेट्रोल 118.07 रुपये पहुंच गया है। जबकि डीजल की कीमत 101.09 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। ग्वालियर में भी डीजल 101.25 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, पेट्रोल 118.24 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं, जबलपुर में पेट्रोल 118.24 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। यहां डीजल 101.27 रुपये प्रति लीटर है।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये व डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम 115.12 रुपये जबकि डीजल का दाम 99.83 रुपये प्रति लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर है। बता दें कि पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से इन दोनों ईंधन के मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।

सुबह 6 बजे कीमतों में होता है बदलाव

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव रोजाना सुबह 6 बजे होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड-र्व की क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

जानिए आपके शहर में कितना है दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर जाकर आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News