हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) में Covid-19 वैक्सीन का पहला डोज लेने के बाद 42 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी (Healthcare worker) की बुधवार को मौत हो गई है. एक दिन पहले ही उसे एंटी-कोरोना वायरस वैक्सीन (anti-coronavirus vaccine) लगाया गया था. राज्य सरकार ने कहा है कि मौत का यह मामला वैक्सीन डोज से संबंधित नहीं है और अब तक मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया है.
सीने में हुआ था दर्द
तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य और कल्याण निदेशक डॉ.जी.श्रीनिवास राव ने कहा कि पुरुष स्वास्थ्यकर्मी को 19 जनवरी को उत्तरी तेलंगाना के निर्मल जिले के कुंतला पीएचसी में वैक्सीन लगाया गया था. एक दिन बाद उसे सीने में दर्द हुआ और करीब सुबह 5:30 बजे उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
उन्होंने अपने बयान में कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि मौत का वैक्सीनेशन से कोई संबंध नहीं है. दिशानिर्देशों के अनुसार, डॉक्टरों की एक टीम मृतक का पोस्टमॉर्टम करेगी. जिले की एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन (AEFI) कमेटी राज्य की एईएफआई कमेटी को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, फिर वह केंद्र को इससे अवगत कराएगी.
ये भी पढ़ें: PM आवास योजना की दूसरी किश्त जारी, अब तक सवा करोड़ परिवारों को मिली घर की चाभी
वैक्सीनेशन के बाद तीसरी मौत
स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन डोज लगने के बाद यह तीसरी मौत है. पहले की दोनों मौतों के मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वैक्सीनेशन के कारण हुई समस्या के चलते मौत होने की बात से साफ इनकार किया है. बता दें कि यह देशव्यापी वैक्सीन ड्राइव 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया था. इसके तहत सबसे पहले 3 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है.
मौत पहले के 2 मामलों में एक मामला मुरादाबाद का है, जहां सरकारी अस्पताल के वार्डबॉय 52 वर्षीय महिपाल सिंह की वैक्सीन लेने के एक दिन बाद रविवार को मौत हो गई थी. वहीं दूसरा मामला, कर्नाटक के बेल्लारी का है, वहां राज्य के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी 43 वर्षीय नागाराजू की वैक्सीनेशन के 3 दिन बाद सोमवार को मृत्यु हो गई थी.
VIDEO-