तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने कार में मारी टक्कर: सभी एयरबैग खुले, चार गंभीर घायल; जहां हाइवे के लिए संतों ने किया था प्रदर्शन, वहीं हादसा – Gwalior News

3
तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने कार में मारी टक्कर:  सभी एयरबैग खुले, चार गंभीर घायल; जहां हाइवे के लिए संतों ने किया था प्रदर्शन, वहीं हादसा – Gwalior News

तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने कार में मारी टक्कर: सभी एयरबैग खुले, चार गंभीर घायल; जहां हाइवे के लिए संतों ने किया था प्रदर्शन, वहीं हादसा – Gwalior News

हादसे के बाद स्पॉट पर खड़े स्थानीय लोग, कार की हालत से पता चलता है कितना भीषण था हादसा।

ग्वालियर में एक बार फिर भिंड रोड पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-चार के पास बड़ा हादसा हो गया। एक आर्टिका कार में सामने से आ रहे तेज रफ्तार लोडिंग ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलट गए। कार को सभी एयरबैग खुल गए। कार में एक पूरा परिवार थ

.

घटना बुधवार शाम को हुई है। पुलिस ने सभी घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गंभीर हालत होने पर सभी आईसीयू में भर्ती हैं और कोई भी बोलने की हालत में नहीं है। जिस भिंड रोड हाइवे पर घटना हुई है उस पर हर दिन हादसे में किसी न किसी जान जाती है। इसी हाइवे को सिक्स लेन करने संतों ने भी प्रदर्शन किया था।

कार के सभी एयरबैग खुल गए थे, जिस कारण लोगों की जान बच गई

शहर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक चार के पास बुधवार शाम को तेज रफ्तार आ रही लोडिंग और आर्टिका कार आमने-सामने भिड़ गई। हादसा इतना तेज था, कि दोनों वाहन पलट गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए।

मामले का पता चलते ही पुलिस की एफआरवी 16 में पदस्थ स्टाफ मौके पर पहुंचा और घायलों की हालत गंभीर देखकर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की हालत ज्यादा नाजुक देखकर सबसे पहले उन्हें राहगीरों की मदद से बाहर निकाला और उपचार के लिए रवाना किया।

हालत गंभीर, भिंड के रहने वाले हैं घायल घायलों की हालत ज्यादा गंभीर थी और वह बोलने की स्थिति में नहीं थे। घायलों के पास से एक दस्तावेज मिला है, जो लवकुश श्रीवास निवासी श्रीवास नगर भिंड का है। पुलिस को आशंका है कि एक घायल जो कार चालक है उसका नाम लवकुश श्रीवास हो सकता है। वा अन्य घायलों की क्या पहचान है यह पता नहीं चल सका है।

कार के एयरबैग नहीं खुलते तो नहीं बचती जान हादसा इतना खतरनाक था कि आर्टिका के सभी एयर बैग खुलने के बाद भी कार सवारों को गंभीर चोटें आई और वह गंभीर है। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह कहां के रहने वाले है। घायलों की जानकारी पुलिस ने भिंड पुलिस को दी है, अब भिण्ड पुलिस उनकी जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

टीआई महाराजपुरा धर्मेंद्र यादव ने बताया-

कार व लोडिंग के बीच एक्सीडेंट हुआ है। चार लोग घायल हैं और उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। अभी घायलों की पहचान नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage

मध्यप्रदेश की और खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News