तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल | Speeding truck and pickup collide, two killed, two injured | Patrika News

3
तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल | Speeding truck and pickup collide, two killed, two injured | Patrika News


तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल | Speeding truck and pickup collide, two killed, two injured | Patrika News

चित्रकूटPublished: Mar 25, 2023 12:45:24 pm

चित्रकूट जनपद में भीषण सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक व पिकप गाड़ी की आमने सामने जबरजस्त भिडंत हो गई।जिसमे पिकअप में सवार 4 लोगो में से 2 लोगो की मौके पर मौत हो गई। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल

तेज रफ्तार का कहर,दो की मौत,दो घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची मऊ पुलिस ने शवों को कब्जे लेकर घायलों को मऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती कराया है। परिजनों में मचा कोहराम एक्सीडेंट की बात सुनकर मृतकों और घायलों के परिवार में कोहराम मच गया है।बता दें कि मऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पताही निवासी राजेंद्र कुमार अपने रिश्तेदारी ललितपुर गए थे। ललितपुर से वापस आ रहे थे तब मऊ थाना क्षेत्र के अहिरी गांव नेशनल हाईवे 35 के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई।



Source link