तेज रफ्तार कार ने गुमठी को मारी टक्कर: 5 साल की बच्ची की मौत, परिवार के तीन लोग घायल; भीड़ ने कार सवारों को पीटा – Chhatarpur (MP) News h3>
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में सवार दो लोगों को पकड़कर पीट दिया।
छतरपुर में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर शनिवार शाम एक हादसे में 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के उजाला गांव के पास छतरपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने रोड किनारे बनी चाय की गुमठी को टक्कर मार दी।
.
गुमठी संचालक और उसकी बेटी कार की चपेट में आ गए। वहीं उसकी पत्नी और 2 वर्षीय बेटा 5 फीट दूर जा गिरे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने कार में सवार दो लोगों को पकड़कर पीट दिया। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
हादसे में गुमटी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
यह था मामला
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय धर्मेंद्र आरटीओ चेक पोस्ट के पास उजरा गांव का रहने वाला है। वह खेती करता है, उसने अपने खेत के सामने हाईवे पर चाय की गुमठी बना रखी थी। शाम करीब 5:30 बजे जब परिवार गुमठी में मौजूद था, तभी यह हादसा हुआ।
धर्मेंद्र के भाई मुन्ना कुशवाहा ने बताया कि शाम को चाय की दुकान में धर्मेंद्र, उसकी पत्नी ममता, 5 साल की बेटी शानवी और 2 साल का बेटा दिव्यांश मौजूद था। इस दौरान तभी छतरपुर की ओर से एक तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार आई और उसने चाय की गुमटी में टक्कर मार दी।
हादसे में 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई।
बेटी की मौके पर मौत, मां-भाई बाहर गिरे
टक्कर से गुमटी में मौजूद दिव्यांश और उसकी मां ममता 5 फीट दूर फिका गए, वहीं धर्मेंद्र और उसकी 5 साल की बेटी शानवी कार की चपेट में आ गए। इस दौरान शानवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं धर्मेंद्र घायल हो गया। गढ़ीमलहरा पुलिस जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और घायल धर्मेंद्र और शानवी और एंबुलेंस से अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने शानवी की मौत की पुष्टि की। टक्कर के बाद कार 10 फीट दूर खड्डे में जा घुसी।
टक्कर के बाद कार 10 फीट दूर खड्डे में जा घुसी।
गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को पीटा
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार में सवार ड्राइवर सहित दो लोगों को डंडों से पीट दिया। जिसका वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।
गढ़ीमलहरा TI रीता सिंह ने बताया
मामले की जांच की जा रही है, मृतक का जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें
मैहर में कार ने मासूम को मारी टक्कर:बोस कॉलोनी में ड्राइविंग सीखते समय हादसा; शव लेकर थाने पहुंची महिला
मैहर की बोस कॉलोनी में शनिवार शाम तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने तीन वर्षीय मासूम बालक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मासूम शिवांश पिता अमित सिंह चौहान की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिवांश अपने घर के सामने अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन कॉलोनी से निकला और मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। पूरी खबर पढ़ें