तेज प्रताप के राबड़ी आवास शिफ्ट होने से बहू राजेश्वरी को होंगी दिक्कतें? क्या नए बंगले में रहने जाएंगे तेजस्वी यादव h3>
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार (Lalu Yadav Family) में क्या सबकुछ ठीक नहीं चल रहा? ये सवाल लगातार बिहार के सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि लालू के बड़े लाल तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) ने पहले पार्टी से इस्तीफे के ऐलान को लेकर एक ट्वीट किया। अभी ये मामला चल ही रहा था कि इसी बीच हसनपुर विधायक अपना बोरिया-बिस्तर लेकर मां राबड़ी देवी के आवास (Rabri Devi Residence) पर रहने के लिए पहुंच गए। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के तेवर भी बदले नजर आ रहे। माना जा रहा कि बड़े भाई के राबड़ी आवास आने के बाद तेजस्वी अपनी पत्नी राजेश्वरी के साथ वहां से निकलकर किसी दूसरे बंगले में शिफ्ट होने पर विचार कर रहे हैं।
सुशील मोदी वाले बंगले में तेजस्वी के शिफ्ट होने की चर्चा
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही पोलो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। यह बंगला पहले डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी को दिया गया था। बाद में तेजस्वी यादव को अलॉट किया गया। हालांकि, तेजस्वी यहां रहने के लिए नहीं गए, अब ऐसी संभावना है कि वो जल्द इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। आरजेडी नेता के ऐसा करने की कई वजह मानी जा रही।
इस वजह से राबड़ी आवास छोड़ने की तैयारी कर रहे तेजस्वी
सबसे बड़ी बात यही है कि तेज प्रताप यादव, तेजस्वी से बड़े हैं और उनकी पत्नी राजेश्वरी के जेठ हैं। ऐसे में तेज प्रताप के राबड़ी आवास में रहने से राजेश्वरी को थोड़ी परेशानी जरूर होगी। यही नहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी पहले ही बड़े भाई की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी से कुछ नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कभी भी खुलकर इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा लेकिन कहीं न कहीं वो हालिया घटनाक्रम से नाखुश जरूर हैं। ऐसे में अगर दोनों भाई एक ही जगह पर होंगे तो रिश्तों में खटास और न बढ़ जाए इसलिए तेजस्वी अलग बंगले में शिफ्ट होने की योजना में जुट गए हैं।
तेज प्रताप के बदले अंदाज से क्या पार्टी में बढ़ेगा घमासान
यही नहीं तेज प्रताप यादव काफी समय से कहते आए हैं कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी के करीबी संजय यादव और सुनील सिंह उनके खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं। कई बार उन्होंने मीडिया में सबके सामने इस बात का जिक्र किया है। माना जा रहा कि तेज प्रताप के अचानक 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में जाने के पीछे एक वजह ये भी है कि वो यहां अपने खिलाफ कथित तौर पर साजिश कर रहे नेताओं पर नजर रखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आरजेडी नेतृत्व अकसर अपनी सारी रणनीति राबड़ी आवास पर ही बनाता है। अब तेजप्रताप के यहां होने से इसकी संभावना कम हो सकती है। ये भी तेजस्वी के लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। ये भी एक वजह है तेजस्वी के बंगला शिफ्ट करने की।
तेज प्रताप ने कार्यकर्ता के साथ की मारपीट, तेजस्वी ने दिया ये जवाब… देखिए कैसे सवाल टालते नजर आए
लालू यादव पर हैं सभी की निगाहें, क्या करेंगे आरजेडी सुप्रीमो
फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव कब तक में बंगला शिफ्ट करेंगे। कहा ये भी जा रहा कि लालू यादव को जमानत मिल चुकी है। जल्द उनकी रिहाई की भी उम्मीद है। माना जा रहा कि इसके बाद वो पटना आ सकते हैं। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो के आने तक तेजस्वी कोई बड़ा फैसला शायद ही लेंगे। पिता लालू यादव के साथ बातचीत के बाद ही वो कोई कदम उठाएंगे, ऐसा माना जा रहा। लेकिन तेज प्रताप के बदले अंदाज ने एक बार फिर लालू परिवार में घमासान को बढ़ा दिया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही पोलो रोड स्थित अपने सरकारी बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। यह बंगला पहले डिप्टी सीएम रहे सुशील कुमार मोदी को दिया गया था। बाद में तेजस्वी यादव को अलॉट किया गया। हालांकि, तेजस्वी यहां रहने के लिए नहीं गए, अब ऐसी संभावना है कि वो जल्द इस बंगले में शिफ्ट हो सकते हैं। आरजेडी नेता के ऐसा करने की कई वजह मानी जा रही।
इस वजह से राबड़ी आवास छोड़ने की तैयारी कर रहे तेजस्वी
सबसे बड़ी बात यही है कि तेज प्रताप यादव, तेजस्वी से बड़े हैं और उनकी पत्नी राजेश्वरी के जेठ हैं। ऐसे में तेज प्रताप के राबड़ी आवास में रहने से राजेश्वरी को थोड़ी परेशानी जरूर होगी। यही नहीं पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी पहले ही बड़े भाई की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी से कुछ नाराज हैं। हालांकि, उन्होंने कभी भी खुलकर इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा लेकिन कहीं न कहीं वो हालिया घटनाक्रम से नाखुश जरूर हैं। ऐसे में अगर दोनों भाई एक ही जगह पर होंगे तो रिश्तों में खटास और न बढ़ जाए इसलिए तेजस्वी अलग बंगले में शिफ्ट होने की योजना में जुट गए हैं।
तेज प्रताप के बदले अंदाज से क्या पार्टी में बढ़ेगा घमासान
यही नहीं तेज प्रताप यादव काफी समय से कहते आए हैं कि आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी के करीबी संजय यादव और सुनील सिंह उनके खिलाफ लगातार साजिश रच रहे हैं। कई बार उन्होंने मीडिया में सबके सामने इस बात का जिक्र किया है। माना जा रहा कि तेज प्रताप के अचानक 10 सर्कुलर रोड स्थित बंगले में जाने के पीछे एक वजह ये भी है कि वो यहां अपने खिलाफ कथित तौर पर साजिश कर रहे नेताओं पर नजर रखेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि आरजेडी नेतृत्व अकसर अपनी सारी रणनीति राबड़ी आवास पर ही बनाता है। अब तेजप्रताप के यहां होने से इसकी संभावना कम हो सकती है। ये भी तेजस्वी के लिए थोड़ा परेशानी भरा रहेगा। ये भी एक वजह है तेजस्वी के बंगला शिफ्ट करने की।
तेज प्रताप ने कार्यकर्ता के साथ की मारपीट, तेजस्वी ने दिया ये जवाब… देखिए कैसे सवाल टालते नजर आए
लालू यादव पर हैं सभी की निगाहें, क्या करेंगे आरजेडी सुप्रीमो
फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि तेजस्वी यादव कब तक में बंगला शिफ्ट करेंगे। कहा ये भी जा रहा कि लालू यादव को जमानत मिल चुकी है। जल्द उनकी रिहाई की भी उम्मीद है। माना जा रहा कि इसके बाद वो पटना आ सकते हैं। ऐसे में आरजेडी सुप्रीमो के आने तक तेजस्वी कोई बड़ा फैसला शायद ही लेंगे। पिता लालू यादव के साथ बातचीत के बाद ही वो कोई कदम उठाएंगे, ऐसा माना जा रहा। लेकिन तेज प्रताप के बदले अंदाज ने एक बार फिर लालू परिवार में घमासान को बढ़ा दिया है।