तेज गेंदबाज बेजोड़, मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी परेशानी, पाकिस्तान कैसे खत्म करेगा 11 साल का सूखा

12
तेज गेंदबाज बेजोड़, मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी परेशानी, पाकिस्तान कैसे खत्म करेगा 11 साल का सूखा


तेज गेंदबाज बेजोड़, मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी परेशानी, पाकिस्तान कैसे खत्म करेगा 11 साल का सूखा

नई दिल्ली: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने वाली है। टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान और नेपाल के मैच के साथ मुल्तान में होगा। कुल 6 टीमें एशिया कप में इस साल भाग लेंगी। भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी टूर्नामेंट जीतने की फेवरेट है। ऐसे में हम बात करेंगे पाक के स्क्वाड की और जानेंगे कि एशिया कप में उनकी क्या कमजोरी और ताकत हो सकती है। साथ ही जानेंगे कि एशिया कप में इस साल पाकिस्तान के लिए एक्स फैक्टर कौनसा खिलाड़ी हो सकता है।

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमन, इमाम उल हक, सलमान अली अघा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हैरिस, शदाब खान, मोहम्मद नवाज, उसमान मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शहीन अफरीदी, सऊद शकील, तैयब ताहिर (ट्रेवलिंग रिजर्व)।

एशिया कप में पाकिस्तान की ताकत

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड काफी ज्यादा बैलेंस लग रहा है। टीम की बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक जबरदस्त लग रही है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, फखर जमन, इमाम उल हक जैसे बल्लेबाजों से सजी बैटिंग लाइन अप किसी भी गेंदबाजी क्रम को ढेर कर सकती है। वहीं गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे तेज तर्रार गेंदबाज भी आग उगलते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा एशिया में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिलता है तो शादाब खान और मोहम्मद नावाज भी सनसनी मचा सकते हैं।

पाकिस्तान की कमजोरी

पाकिस्तान की सबसे बड़ी कमजोरी उनका मिडिल ऑर्डर लग रहा है। पाक के पास टॉप ऑर्डर में तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमाम उल हक और फखर जमन जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन मध्य क्रम में उनके पास कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है जो दबाव झेल सके। शादाब खान, मोहम्मद नवाज और इफ्तिखार अहमद अच्छे बल्लेबाज हैं। लेकिन ये वह खिलाड़ी नहीं है जिन पर हर मैच में भरोसा किया जाए। हालांकि सलमान अली और सऊद शकील भी मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। लेकिन वो दोनों भी टीम के मिस्टर डिपेंडेबल नहीं हैं।

पाकिस्तान का एक्स फैक्टर

एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के एक नहीं बल्कि दो एक्स फैक्टर हो सकते हैं। एक तो उनके कप्तान बाबर आजम और दूसरा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी। दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। बाबर ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रन बनाए थे। वह इसी लय के साथ एशिया कप में तहलका मचा सकते हैं। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी किस शैली के गेंदबाज है इस बात से हर कोई वाकिफ है। वह अगर अपनी फॉर्म में हुए तो बड़े-बड़े सूरमा उनके सामने पनाह मांगते नजर आएंगे।
PAK vs AFG 2ND ODI: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत, जानें कब और कहां उठा सकते हैं लाइव मैच का मजा? Pak vs Afg Playing 11: बाबर सेना की खैर नहीं, अफगानी पठान करेंगे काम तमाम! ऐसी हो सकती है पाकिस्तान-अफगानिस्तान की प्लेइंग-11 Asia Cup 2023: मिशन एशिया कप की प्लानिंग में क्या आगे निकल गया पाकिस्तान? भारत को ये गलती भारी न पड़ जाए



Source link