तेजस्वी यादव को चैलेंज करने वाले मनीष कश्यप कौन हैं

67
तेजस्वी यादव को चैलेंज करने वाले मनीष कश्यप कौन हैं

तेजस्वी यादव को चैलेंज करने वाले मनीष कश्यप कौन हैं


पटना: तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की खबर के बाद बिहार में खूब सियासत हुई। पटना से लेकर दिल्ली तक जमकर सियासी बयान छोड़े गए। पहले दिन से ही तमिलनाडु सरकार और वहां की पुलिस इस खबर को फेक बताती रही। दूसरी ओर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी सदन में दावा किया था कि गलत खबर हैं। बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि विपक्षी बीजेपी अफवाह फैलाने का काम कर रही है। दूसरी ओर मजदूरों के बयानों के आधार पर मीडिया में मजदूरों पर हमले से जुड़ी कई रिपोर्ट्स छापी गई। वहीं बिहार पुलिस फेक न्यूज नहीं चलाने के लिए चेतावनी देती रही। खबर है कि तमिलनाडु मामले को लेकर कई पत्रकारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें मनीष कश्यप का नाम भी शामिल है।

तेजस्वी यादव पर भड़के मनीष कश्यप

खबरों की माने तो दो दिन पहले मनीष कश्यप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी खुद मनीष कश्यप ने दी है। रविवार शाम सोशल मीडिया पर लाइव आए मनीष कश्यप ने कहा कि उनके खिलाफ बिहार में गलत खबर दिखाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। मनीष कश्यप ने कहा कि इस बारे में उन्हें सोशल मीडिया से ही जानकारी मिली है। इस दौरान बिहार पुलिस, खासकर तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे।

तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे मनीष कश्यप

FIR दर्ज होने के बाद बुधवार को मनीष कश्यप ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि बिहार के मजदूरों को अन्य प्रदेशों में परेशानी होती है। बिहार सरकार काम नहीं करती है। जबकि दूसरे प्रदेशों की सरकार अपने मजदूरों को सहायता और सुरक्षा प्रदान करती है। मनीष कश्यप ने पूछा कि बिहारी मजदूरों को लेकर बिहार सरकार क्या कर रही है।

मैं गुनहगार कैसे? मनीष कश्यप

अपने वीडियो में मनीष कश्यप ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाचार पत्रों की बात मानकर अधिकारियों को निर्देश देते हैं। ट्वीट करते हैं। मनीष कश्यप ने कहा कि अगर सीएम नीतीश ट्वीट करते हैं तो कुछ नहीं और अगर मैंने उन्हीं समाचार पत्रों के आधार से वीडियो बना दिया तो गुनाहगार हो गया?

ध्यान भटकाने के लिए हुई FIR: मनीष कश्यप

मनीष कश्यप अपने वीडियो में कहते हैं कि अखबारों की खबर, सदन में हंगामा, मजदूरों के बयान और वायरल वीडियो को साक्ष्य नहीं मान सकते तो क्या तेजस्वी यादव की बातों का साक्ष्य मानेंगे? इस दौरान मनीष कहते हैं कि तेजस्वी यादव जब विपक्ष में थे तो पुलिस और प्रशासन के खिलाफ क्या-क्या बोलते थे। मनीष कश्यप ने दावा किया कि सीबीआई कार्रवाई से ध्यान भटकाने के लिए हमारे ऊपर FIR दर्ज हुई है। मनीष आगे कहते हैं कि गिरफ्तारी चाहते हैं तो मैं दे दूंगा, लेकिन मेरी आवाज बंद नहीं होगी।

2025 में नहीं बनने दूंगा सीएम: मनीष

मनीष कश्यप ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी रेपिस्ट के साथ खड़े होते हैं। तंज के लहजे में कहा कि तेजस्वी जी आप मुझे गिरफ्तार करवाइये। इस दौरान मनीष कश्यप ने कहा कि तेजस्वी जी आप 2025 में सीएम बनने का सपना देख रहे हैं। ये वादा करता हूं को आपको 2025 में सीएम नहीं बनने दूंगा। अपने वीडियो में मनीष कश्यप यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र करते हैं। कहते हैं कि सीएम योगी के घर सामने खड़े होकर वीडियो बनाया था, कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर ऐसा आपके घर के सामने कर दूं तो उसी समय जेल में डलवा देंगे।

कौन हैं मनीष कश्यप?

मनीष कश्यप यूट्यूबर हैं। ‘सच तक न्यूज’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। मनीष कश्यप बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के डुमरी महनवा गांव के रहने वाले हैं। मनीष कश्य के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है। मनीष के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं। बता दें कि तमिलनाडु को लेकर मनीष कश्यप सहित कई पर पत्रकारों पर आर्थिक अपराध इकाई थाना में मामला दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 153/153 ( A ) 153 ( B ) 505 (1) (C )468/471/120 (B) आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

(अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो कृपया यहां क्लिक करें। )

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News