तेजप्रताप यादव ने RJD नेता को बुरी तरह से पीटा, पीड़ित ने राबड़ी आवास के कमरे में हुई ज्यादती की बयां की सारी कहानी h3>
लालू के बड़े लाल एक बार फिर विवादों में हैं। युवा राजद के महानगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप ने उनके साथ दस सर्कुलर रोड में इफ्तार पार्टी के दौरान मारपीट की है। इतना ही नहीं तेज प्रताप पर आरोप है कि वो नहीं चाहते कि तेजस्वी राजनीति करें। रामराज यादव ने जान का खतरा बता कर पुलिस से अपनी जान बचाने की गुहार भी लगाई है।
रामराज यादव ने लगाया मारपीट का आरोप
पटना : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल ने एक बार फिर अपने विवाद की वजह से सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप यादव पर युवा आरजेडी महानगर अध्यक्ष रामराज यादव मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तेज प्रताप यादव ने उसने साथ मारपीट की है। रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि तेज प्रताप ने उनके साथ इफ्तार पार्टी वाले दिन कमरे में बंदकर मारपीट की और आपत्ति जनक वीडियो भी बनाई है। इसके वे बहुत आहत हैं। मारपीट की वजह से वह सदमे में थे। इस सदमे से निकलने के बाद अब वो आरजेडी कार्यालय अपना इस्तीफा देने पहुंचे हैं। रामराज यादव ने तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाया गया है कि तेज प्रताप ने उन्हें क्रिमिनल से मरवाने की धमकी दी है और जल्द उनकी हत्या करवाई जा सकती है।
फिर विवादों में तेज प्रताप, अब कार्यकर्ता ने लगाए इतने गंभीर आरोप आपको भी होगी हैरानी
तेज प्रताप ने सभी आरोपों को बताया निराधार इस मामले के प्रकाश में आने के बाद तेज प्रताप यादव ने इस पूरे मामले को निराधार बताया है। तेज प्रताप की ओर से जारी सूचना में कहा गया कि रामराज यादव बहकावे में आकर उन पर ऐसे आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि इफ्तार पार्टी वाले दिन वह काफी अपनेपन के साथ रामराज से मिले। तेज प्रताप यादव की ओर से एक तस्वीर भी जारी की गई है। जिसमें रामराज यादव साथ में बैठकर फोटो खिंचवा रहे हैं।
RJD Iftar Party: ‘नीतीश कुमार यहां आ ही गए हैं तो सरकार बनेगी ही’, इफ्तार पार्टी के बाद तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान
मुझे मरवाया जा सकता है मेरी जान की रक्षा करें नीतीश कुमार युवा आरजेडी के महानगर अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उसकी जान को खतरा है। उसकी हत्या कभी भी हो सकती है। तेज प्रताप यादव कभी भी उसकी हत्या करवा सकते हैं। इसलिए उसने नीतीश कुमार से अपनी जान बचाने की गुहार लगाई। रामराज यादव ने कहा कि वो इसके लिए पुलिस में शिकायत भी करेगा और सुरक्षा की मांग भी करेगा।
लालू की जमानत पर बोले तेज प्रताप यादव आज हमारी प्रार्थना सफल हुई जानिए अमित शाह पर क्या बोले
तेज प्रताप नहीं चाहते तेजस्वी राजनीति करें रामराज यादव ने आरोप लगाया कि तेज प्रताप यादव ने उसे राष्ट्रीय जनता दल छोड़ने का दबाव बनाकर मारपीट की। तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए युवा राजद कार्यकर्ता ने कहा कि तेज प्रताप यादव ने उन पर पार्टी छोड़ने को कहा वर्ना वो 10 दिन में गोली मरवा देंगे। तेज प्रताप पर दस सर्कुलर रोड में कमरे में बंद कर मारपीट की बात बताते हुए रामराज यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भी अपशब्द का प्रयोग किया, लालू यादव के खिलाफ अपशब्द कहा और कहा कि तुम छात्र राजद छोड़कर छात्र जनशक्ति परिषद चले जाओ। इतना ही नहीं रामराज यादव ने मीडिया को बताया कि तेज प्रताप यादव नहीं चाहते कि तेजस्वी यादव राजनीति करें। तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को भी अपशब्द कहा। इसलिए वह आज प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से मिल कर इस्तीफा देने आया है।
अगला लेखचिराग पासवान की मेले में खो गई थी कीमती अंगूठी, सब्जी वाले को मिली तो घर आकर लौटाया, देखें VIDEO
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : young rjd metropolitan president accuses tej pratap of assault, said that he was beaten up in the room on the day of iftar party … also made a video Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews