तुषार कपूर ने बताया- किसने दिया उन्हें सिंगल पैरंट बनने का आइडिया, ‘बैचलर डैड’ में होगी पूरी कहानी h3>
तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) आज एक ऐक्टर के साथ-साथ एक बच्चे के पिता भी हैं और इस वक्त अपनी किताब ‘बैचलर डैड’ (Bachelor Dad) को लेकर भी चर्चा में हैं । तुषार कपूर ने अपने बेटे, अपनी किताब ‘बैचलर डैड’, फिल्म ‘गोलमाल 5’ और सिंगल पैरंट्स होने को लेकर ढेर सारी बातें कीं। नवभारत टाइम्स के रिपोर्टर संजय मिश्रा से हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में तुषार ने काफी कुछ बताया, जिसमें उन्होंने सरोगेसी के दौरान उनके परिवार वालों का क्या रिऐक्शन था इसपर भी बातचीत की।
तुषार कपूर ने बताया कि उनकी किताब ‘बैचलर डैड’ जल्द लॉन्च होनेवाली है और इसकी कहानी तब शुरू हुई थी जब वह मिड 30s में आ गए थे। तुषार ने बताया कि इस किताब में 9 से 10 साल का वक्त कैद है। उन्होंने कहा, ‘इसकी कहानी तब से शुरू हुई जब मैंने लाइफ को लेकर आगे के प्लान पर सोचना शुरू किया, प्रकाश झा से तिरुपति के एक ट्रिप में मुलाकात जहां उन्होंने मुझे अलग आइडिया दिया और वहां से लेकर बेटे लक्ष्य का घर पर आना और फिर आज तक जहां हम सभी लॉकडाउन में होम स्कूलिंग और वर्क फ्रॉम होम से जूझ रहे हैं…तो इस किताब में ये पूरी कहानी है जो मेरी निजी जिंदगी से जुड़ी हुई है।’
तुषार से जब प्रकाश झा के आइडिया के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, ‘उन्होंने बस मुझे कहा था कि अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो यदि आप चाहें तो सिंगल पैरंट भी बन सकते हैं। उन्होंने मेरी एक पैरंट से बात कराई जो सिंगल होते हुए भी अपनी फैमिली स्टार्ट की है। उन्होंने मुझे सलाह दी कि आप भी इस बारे में सोच सकते हैं।’
तुषार ने बताया कि इस किताब का नाम उन्होंने ‘बैचलर डैड’ पहले से ही तय किया था। जब मुझे पेंगुइन का एक एजेंट के जरिए ऑफर आया था तो वो एजेंट एक राइटर को लेकर आए थे, उन दोनों ने मिलकर ये टाइटल सजेस्ट किया था। फिर बाद में जाकर मैंने किताब खुद लिखी, लेकिन मैंने ये नाम रजिस्टर कर लिया।’
तुषार ने बताया कि उनकी इस किताब में इस फैसले को लेकर उनके मन में उठे हर वो सवाल और उसके जवाब हैं, जिसे लेकर वह उन दिनों जूझ रहे थे। हालांकि, एक सिंगल पैरंट बनने का फैसला लेना अपने आपमें काफी अलग था और इसलिए वह थोड़े नर्वस भी थे। उनके मन में इस तरह के कई सवाल उठ रहे थे कि जो उन्होंने फैसला लिया है कि क्या लोग इसे एक्सेप्टेंस देंगे, कहीं मैं समाज से विपरीत तो नहीं जा रहा। इसके बाद तुषार ने सोचा, ‘जो मुझे अच्छा लग रहा है, क्या मैं एक अच्छा बाप बन सकता हूं, क्या मुझे ये चाहिए? क्या मेरे हिसाब से, मेरे दिमाग में, मेरी राय में ये सही है या गलत है…तब मुझे लगा कि हां मैं रेडी हूं और मैं एक अच्छा बाप बन सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि जब आप खुद क्लियर और स्ट्रॉन्ग होते हैं तब आपको दूसरों की सोचने की जरूरत नहीं पड़ती।
तुषार ने बताया कि जब उन्होंने सिंगल पैरंट बनने का फैसला लिया तब उन्होंने इसका जिक्र अपनी फैमिली से भी नहीं किया था। उन्होंने बताया, ‘जब आईवीइफ का प्रॉसेस शुरू हो गया था तब मैंने अपनी फैमिली को बताया। मैंने इसे बहुत कॉन्फिडेंशल रखा, क्योंकि यह काफी सेंसिटिव फैसला था इसलिए मैंने इसका जिक्र अपने दोस्तों से भी नहीं किया। हो सकता है कि इस बात का उन्हें बुरा भी लगे। जब लक्ष्य मेरे घर आ गया, तब सबका बहुत सपोर्ट रहा है। चाहे वह आफताब हो, करीना हो चाहे मेरे सारे प्रड्यूसर-डायरेक्टर्स हों और सोशल मीडिया फैन्स हों। तब तो इतनी खुशी हुई कि कह नहीं सकते।’
तुषार ने बताया कि उनके बेटे को म्यूजिक और आर्ट्स में काफी रुचि है। उन्होंने बताया कि उसमें बहुत सारी ऐसी खूबियां हैं जो उनसे मिलती हैं जैसे उसे म्यूजिक काफी पसंद है और मैथ्स में अच्छा है। हालांकि उसमें भी कई खूबियां हैं जो उनमें वह खुद काफी पीछे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह ड्रॉइंग में, स्पीच ऐंड ड्रामा में काफी अच्छा है, जो मैं कभी नहीं था जब छोटा था। तुषार ने बताया कि उनका बेटा काफी इमोशनल भी है।
तुषार ने बातों-बातों में यह भी बताया कि ‘गोलमाल’ का फ्रैंचाइज़ी वैल्यू इतना बढ़ गया है कि ‘गोलमाल 5’ आएगी ही, लेकिन कब आएगी यह रोहित शेट्टी ही बता सकते हैं। तुषार ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह के साथ उन्होंने अपनी फिल्म ‘मारीच’ की शूटिंग खत्म की है जो जल्द है ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है।
तुषार से जब प्रकाश झा के आइडिया के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, ‘उन्होंने बस मुझे कहा था कि अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो यदि आप चाहें तो सिंगल पैरंट भी बन सकते हैं। उन्होंने मेरी एक पैरंट से बात कराई जो सिंगल होते हुए भी अपनी फैमिली स्टार्ट की है। उन्होंने मुझे सलाह दी कि आप भी इस बारे में सोच सकते हैं।’
तुषार ने बताया कि इस किताब का नाम उन्होंने ‘बैचलर डैड’ पहले से ही तय किया था। जब मुझे पेंगुइन का एक एजेंट के जरिए ऑफर आया था तो वो एजेंट एक राइटर को लेकर आए थे, उन दोनों ने मिलकर ये टाइटल सजेस्ट किया था। फिर बाद में जाकर मैंने किताब खुद लिखी, लेकिन मैंने ये नाम रजिस्टर कर लिया।’
तुषार ने बताया कि उनकी इस किताब में इस फैसले को लेकर उनके मन में उठे हर वो सवाल और उसके जवाब हैं, जिसे लेकर वह उन दिनों जूझ रहे थे। हालांकि, एक सिंगल पैरंट बनने का फैसला लेना अपने आपमें काफी अलग था और इसलिए वह थोड़े नर्वस भी थे। उनके मन में इस तरह के कई सवाल उठ रहे थे कि जो उन्होंने फैसला लिया है कि क्या लोग इसे एक्सेप्टेंस देंगे, कहीं मैं समाज से विपरीत तो नहीं जा रहा। इसके बाद तुषार ने सोचा, ‘जो मुझे अच्छा लग रहा है, क्या मैं एक अच्छा बाप बन सकता हूं, क्या मुझे ये चाहिए? क्या मेरे हिसाब से, मेरे दिमाग में, मेरी राय में ये सही है या गलत है…तब मुझे लगा कि हां मैं रेडी हूं और मैं एक अच्छा बाप बन सकता हूं।’ उन्होंने कहा कि जब आप खुद क्लियर और स्ट्रॉन्ग होते हैं तब आपको दूसरों की सोचने की जरूरत नहीं पड़ती।
तुषार ने बताया कि जब उन्होंने सिंगल पैरंट बनने का फैसला लिया तब उन्होंने इसका जिक्र अपनी फैमिली से भी नहीं किया था। उन्होंने बताया, ‘जब आईवीइफ का प्रॉसेस शुरू हो गया था तब मैंने अपनी फैमिली को बताया। मैंने इसे बहुत कॉन्फिडेंशल रखा, क्योंकि यह काफी सेंसिटिव फैसला था इसलिए मैंने इसका जिक्र अपने दोस्तों से भी नहीं किया। हो सकता है कि इस बात का उन्हें बुरा भी लगे। जब लक्ष्य मेरे घर आ गया, तब सबका बहुत सपोर्ट रहा है। चाहे वह आफताब हो, करीना हो चाहे मेरे सारे प्रड्यूसर-डायरेक्टर्स हों और सोशल मीडिया फैन्स हों। तब तो इतनी खुशी हुई कि कह नहीं सकते।’
तुषार ने बताया कि उनके बेटे को म्यूजिक और आर्ट्स में काफी रुचि है। उन्होंने बताया कि उसमें बहुत सारी ऐसी खूबियां हैं जो उनसे मिलती हैं जैसे उसे म्यूजिक काफी पसंद है और मैथ्स में अच्छा है। हालांकि उसमें भी कई खूबियां हैं जो उनमें वह खुद काफी पीछे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह ड्रॉइंग में, स्पीच ऐंड ड्रामा में काफी अच्छा है, जो मैं कभी नहीं था जब छोटा था। तुषार ने बताया कि उनका बेटा काफी इमोशनल भी है।
तुषार ने बातों-बातों में यह भी बताया कि ‘गोलमाल’ का फ्रैंचाइज़ी वैल्यू इतना बढ़ गया है कि ‘गोलमाल 5’ आएगी ही, लेकिन कब आएगी यह रोहित शेट्टी ही बता सकते हैं। तुषार ने बताया कि नसीरुद्दीन शाह के साथ उन्होंने अपनी फिल्म ‘मारीच’ की शूटिंग खत्म की है जो जल्द है ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है।