तुर्की स्टेशन पर भीषण हादसा, तीन शहरों में मचा हड़कंप, 40 मिनट बाद शुरू हुआ बचाव कार्य | Mock Drill: Horrific train accident in Turki, panic from Satna to Jabalpur | News 4 Social

6
तुर्की स्टेशन पर भीषण हादसा, तीन शहरों में मचा हड़कंप, 40 मिनट बाद शुरू हुआ बचाव कार्य | Mock Drill: Horrific train accident in Turki, panic from Satna to Jabalpur | News 4 Social


तुर्की स्टेशन पर भीषण हादसा, तीन शहरों में मचा हड़कंप, 40 मिनट बाद शुरू हुआ बचाव कार्य | Mock Drill: Horrific train accident in Turki, panic from Satna to Jabalpur | News 4 Social

उधर, रीवा (rewa) से भी अधिकारी घटनास्थल पहुंच चुके थे। जेसीबी व अन्य उपकरण से लैस होकर जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां सब सामान्य मिला। तब पता चला कि कोई दुर्घटना नहीं हुई बल्कि सेफ्टी, अधिकारी-कर्मचारियों की सजगता और आपात स्थिति में रिस्पांस टाइम को परखने रेलवे ने मॉक ड्रिल रखी थी। सभी ने राहत की सांस ली। इसके लिए पहले से ही जबलपुर से सेफ्टी अधिकारी बिना सूचना दिए तुर्की पहुंच गए थे। सेफ्टी अधिकारी ने रात डेढ़ बजे इसे सफल मॉक डि्रल घोषित किया।

संबंधित खबरः Intresting Name’s: इस राज्य में मजेदार नाम वाले रेलवे स्टेशन, आप भी हंस पड़ेंगे

 

कैमा से लौटी एआरटी

तुर्की में हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे स्टेशन से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन लेकर अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे। एआरटी जब कैमा स्टेशन से आगे पहुंची तक पता चला कि मॉक ड्रिल है। वहीं से एआरटी सतना लौट आई।

सतना से आरपीएफ थाना प्रभारी बब्बन लाल, एएसआइ एमपी मिश्रा, रीवा से एसआइ अरविंद ओझा, एएसआइ पुष्पराज शुक्ला तुर्की के पास गेट पर पहुंचे। वहां मौके पर टीआइ सेफ्टी जबलपुर एसके श्रीवास्तव, टीआइ ऑपरेटिंग रमेश सिंह, स्टेशन अधीक्षक रीवा सत्येंद्र सिंह बघेल, सीसीआइ गोविंद वर्मा पहुंचे थे। मौके पर पुलिस चौकी नवस्ता का स्टाफ, चिकित्सीय व अन्य आपातकालीन सेवा की व्यवस्था की गई थी।