तुम रूसी सैनिक भाड़ में जाओ और हो गए शहीद… उन 13 यूक्रेनी सैनिकों ने ऐसे दिया जवाब

132
तुम रूसी सैनिक भाड़ में जाओ और हो गए शहीद… उन 13 यूक्रेनी सैनिकों ने ऐसे दिया जवाब

तुम रूसी सैनिक भाड़ में जाओ और हो गए शहीद… उन 13 यूक्रेनी सैनिकों ने ऐसे दिया जवाब

रूस की सेना यूक्रेन में दाखिल हो चुकी है, लेकिन यूक्रेनी सैनिकों के हौंसले बुलंद हैं। रूस के युद्धपोत ने जब समुद्री रास्ते से यूक्रेन के जिमिनाई द्वीप पर बृहस्पतिवार को धावा बोला तो यूक्रेन के बॉर्डर गार्ड के 13 जवान निडर होकर उनका मुकाबला करते रहे और अंत में संघर्ष करते हुए प्राणों की आहुति दे दी।

सैनिकों के बहस का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विपरीत परिस्थितियों में यूक्रेनी सैनिक रूस की सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

हथियार डाल दो और आत्मसर्मपण करो

रूस के युद्धपोत से सेना के जवान ने लाउड स्पीकर पर चौकी पर तैनात यूक्रेन की सेना के जवानों को ललकारते हुए कहा, मैं तुम लोगों को सुझाव दे रहा हूं अपने हथियार डाल दो और आत्मसर्मपण कर दो, नहीं तो मारे जाओगे। क्या तुम लोग चेतावनी को समझ रहे हो? हथियार डाल दो इसी में तुम सबकी भलाई है।

तुम रूसी सैनिक भाड़ में जाओ

यूक्रेनी सेना की चौकी पर तैनात जवान ने रूस के युद्धपोत से चुनौती देने वाले जवान को गाली देते हुए कहा, तुम रूसी सैनिक भाड़ में जाओ। इसके बाद रूसी सैनिक ने कहा, अब तुम लोग भाड़ में जाओगे। रूसी सैनिकों के हमले में सैन्य चौकी पर तैनात 13 जवान आमने-सामने की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हो गए।

राष्ट्रपति का सैनिकों को सलाम

यू्क्रेन के छोटे द्वीप पर यूक्रेनी सेना के बॉर्डर गार्ड के 13 जवानों की शहादत से पूरा देश गमगीन है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी सैनिकों का बहादुरी से मुकाबला करने वाले सभी 13 शहीद जवानों को सम्मानित करने का फैसला किया है।

लड़ेंगे, मगर झुकेंगे नहीं

यूक्रेन रूस से अकेले लड़ रहा है, लेकिन सेना के जवानों में गजब का जोश है। राष्ट्रपति जेलेंस्की पहले ही कह चुके हैं लड़ेंगे, मगर झुकेंगे नहीं। बस राष्ट्रपति के इसी ऐलान के बाद से यूक्रेन के सैनिक हर परिस्थिति में रूस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए मोर्च पर डटे हैं।





Source link