तुमने कहा था, हमने दोनों आतंकियों को मार दिया, घायल सैनिक के साथ लेफ्टिनेंट जनरल का वायरल हो रहा वीडियो

216
तुमने कहा था, हमने दोनों आतंकियों को मार दिया, घायल सैनिक के साथ लेफ्टिनेंट जनरल का वायरल हो रहा वीडियो

तुमने कहा था, हमने दोनों आतंकियों को मार दिया, घायल सैनिक के साथ लेफ्टिनेंट जनरल का वायरल हो रहा वीडियो

नई दिल्ली : निरंजन देखो साहब…देखो कमांडर आए हैं। यह आवाज कानों में पड़ते ही अस्पताल में बेड पर घायल जवान हाथ उठाकर कुछ इशारा करता है। ऐसा लगता है जैसे वह कह रहा हो मैं बिल्कुल ठीक हूं। इसके बाद ही वह इशारों में आतंकियों को मारने की बात कहता है। वह लगातार इशारों में इस बात पर जोर देता है कि आतंकियों को छोड़ना नहीं है। उसकी इस बात को सामने खड़े अधिकारी का पूरा समर्थन मिलता है। अधिकारी कहते हैं कि आप ही मारना। आपमें गुस्सा बहुत है। गुस्सा है तो अच्छा है आप जल्दी रिकवर भी हो जाओगे। अधिकारी कहते हैं कि ठीक होने के बाद तैयार होकर आपने ही मारना है आतंकियों को।

आतंकियों के मरने की खबर सुन पुलिसकर्मी खुश
इसके बाद कॉर्प्स कमांडर साब अपना वादा पूरा करते हैं। वीडियो में अधिकारी कहते हैं कि उस दिन तुमने बोला था कि उनको मारना है। मार दिया उनको…दोनों को कल मार दिया है, पता है तुमको। इसके जवाब में बेड पर पड़ा पुलिसकर्मी बेहद खुश हो जाता है। वह कहता है बहुत अच्छा। इस वीडियो में जो सेना के अधिकारी हैं वह है चिनार कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC)लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे। अस्पताल में बेड पर पड़ा घायल पुलिसकर्मी एएसआई निरंजन सिंह हैं। लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे कुलगाम ऑपरेशन में घायल इस पुलिसकर्मी का हालचाल जानने 92 बेस हॉस्पिटल पहुंचे थे। दरअसल यह वीडियो दो हिस्से में है। पहले हिस्से में ले. जनरल पांडे पुलिसकर्मी का हौंसला बढ़ाते हैं। दूसरे वीडियो में वह आतंकियों को मरने की खबर देने पहुंचते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
लेफ्टिनेंट जनरल और घायल पुलिस कर्मी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। लोग घायल पुलिस कर्मी के जज्बे के साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे की खूब तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने घायल सैनिक के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना भी की है। एक यूजर ने लिखा ये हैं हमारे रियल हीरो, बिग सैल्यूट टू डीपी सर। एक अन्य यूजर @dipak125sharma ने लिखा कि तुम अगर हमारे सैनिकों को घायल करोगे तो हम तुम्हारे सैनिकों को जान से मार देंगे। यह इंडियन आर्मी का मंत्र है। एक यूजर ने लिखा कि भारतीय सेना जो वादा एक बार कर देती है, उसका हमेशा सम्मान करती है।

indian army reaction

हिम्मत और जज्बा देखिए…मारना है
एक यूजर @Vinay58246976 ने लिखा कि यह है हमारी भारतीय सेना। हमारे सैनिक का साहस देखें जो अस्पताल में बेड पर है और ठीक से बोल भी नहीं सकता उसकी हिम्मत या जस्बा देखिए मारना है … जय हिंद। एक यूजर ने घायल पुलिसकर्मी के वीडियो में कहे अंतिम लाइन का जिक्र किया है। वीडियो में घायल पुलिसकर्मी कहता है कि उसने पीछे से गोली मारी थी सामने से मारता तो नहीं छोड़ता। आपको सलाम सर। एक अन्य यूजर @AtulTka ने लिखा कि हमारे वीरों को पीछे से छुपकर कायरों की तरह ही ये भाड़े के गद्दार घायल कर सकते हैं, लेकिन शौर्य तो हमारे वीरों का देखिए उपचार के दौरान भी देशहित के बारे में ही सोच रहे हैं। जय हिन्द जय भारत जय भारत की सेना।

indian army reaction 2

11 अप्रैल को मारे थे दो आतंकी
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के मैसूमा ब्रिज इलाके के पास पिछले हफ्ते आतंकियों के हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। हमले में दो जवान भी घायल हो गए थे। इसके बाद 11 अप्रैल को पुलिस और सीआरपीएफ की एक ऑपरेशन में लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया गया था। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ और पुलिस के तीन कर्मी भी घायल हुए थे।



Source link