तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आ गए तो मां-बाप क्या करेंगे? SC का सरकार से बड़ा सवाल

362
तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आ गए तो मां-बाप क्या करेंगे? SC का सरकार से बड़ा सवाल


तीसरी लहर की चपेट में बच्चे आ गए तो मां-बाप क्या करेंगे? SC का सरकार से बड़ा सवाल

हाइलाइट्स:

  • कोर्ट ने कहा – हम भविष्य को देख रहे है उसके लिए आपके पास क्या प्लान है?
  • शीर्ष अदालत ने कहा – अगर हम आज तैयारी करते हैं, तो चरण 3 को संभाल सकेंगे
  • मोदी सरकार की तरफ से दी गई है तीसरी लहर की चेतावनी, कब आएगी पता नहीं

नई दिल्ली
कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच सुप्रीम कोर्ट ने आज केंद्र से वह सवाल पूछा जो सवाल आज हर मां-बाप को डरा रहा है। कोरोना से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि कई वैज्ञानिकों की रिपोर्ट है कि थर्ड फेस शुरू हो सकता है अगर बच्चे इनफेक्ट होते है तो मां बाप कैसे क्या करेंगे, अस्पताल में रहेंगे या क्या करेंगे। क्या प्लान है, टीकाकरण किया जाना चाहिए, हमें इसके साथ निपटने की जरूरत है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम यह नहीं कह रहे नहीं कि केंद्र की गलती है, हम चाहते है कि वैज्ञानिक ढंग से नियोजित ढंग से तीसरे वेव से निपटने की जरूरत है।

Supreme Court on Oxygen Crisis Live: केंद्र ने कहा-द‍िल्‍ली सरकार को ऑक्सिजन की पर्याप्‍त आपूर्ति, स्थिति संभालने में नाकाम
केंद्र से पूछा, आपके पास क्या प्लान है?
जस्टिस शाह ने कहा कि अभी हम दिल्ली को देख रहे लेकिन ग्रामीण इलाकों का क्या, जहां ज़्यादातर लोग झेल रहे हैं, आपको एक राष्ट्रीय नीति बनाने की ज़रूरत है, आप सिर्फ आज की स्थिति को देख रहे हैं लेकिन हम भविष्य को देख रहे है उसके लिए आपके पास क्या प्लान है? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप महामारी के चरण 2 में हैं, दूसरे चरण में भी कई मापदंड हो सकते हैं, लेकिन, अगर हम आज तैयार करते हैं, तो हम चरण 3 को संभाल सकेंगे।

Corona Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर में बच्चे बनेंगे शिकार! सुब्रमण्यन स्वामी ने क्यों कही ये बात?
स्वामी ने ट्वीट कर बच्चों के प्रभावित होने की बात कही
इससे पहले बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक दावा कर सनसनी फैला दी। स्वामी ने दावा किया है कि देश में जब कोविड की तीसरी लहर आएगी तो इसमें बच्चे भी प्रभावित होंगे। स्वामी ने ट्वीट करते यह बात कही है। प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में पढ़े-पढ़ा चुके स्वामी को एक चिंतनशील नेता के तौर पर जाना जाता है। ऐसे में बिना किसी रिसर्च या स्टडी का जिक्र किए उनके व्यक्तिगत तथ्यों के आधार पर कही गई इस बात से देश में व्यापक स्तर पर लोगों में डर का माहौल पैदा होने की आशंका है। लोग कोरोना की दो लहरों की तबाही से पहले ही परेशान हैं।

Corona Third Wave News : कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने दी चेतावनी
सरकार की तरफ से भी तीसरी लहर की चेतावनी
मोदी सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के. राघवन ने बुधवार को बताया कि कोरोना की तीसरी वेव निश्चित तौर पर आएगी इसलिए सरकार को इसके लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह वायरस बढ़ रहा है, उसे देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर को कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ किया कि यह कब आएगी और कैसे तथा किसे इफेक्ट करेगी, इस बारे में अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता।

child corona guidelines



Source link