तीन साल में हुई घटनाओं की थानावार लिस्ट होगी तैयार h3>
जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा और अन्य पर्वों की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें पिछले 3 वर्षों की घटनाओं की समीक्षा और सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने पर जोर…
तीन साल में हुई घटनाओं की थानावार लिस्ट होगी तैयार दुर्गा पूजा और अन्य पर्व की तैयारी को लेकर अधिकारी का निर्देश
डीएम और एसएसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक
-पर्व की तैयारी
गया। प्रधान संवाददाता
पितृपक्ष संपन्न होते ही दुर्गा पूजा व अन्य पर्व शुरु हो जाएंगे। ऐसे में जिला प्रशासन ने पर्व को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारी शुरु कर दी है। मंगलवार को डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी आशीष भारती ने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी और वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी सीओ, बीडीओ, एसडीओ, डीएसपी और थानाध्यक्ष के साथ बैठक की। पूजा की तैयारी के संबंध में समीक्षा की गई। निर्देश दिया गया कि हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। डीएम ने कहा कि तीन से 12 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा आयोजित है। इसके साथ ही लगातार पर्व का सिलसिला शुरू हो जाता है। कहा कि सांप्रदायिक सद्भावना हर हाल में बनी रहे, यह पहली प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि पिछले 3 वर्षों में हुई घटनाओं का थानावार लिस्ट तैयार करें। निरोधात्मक कार्रवाई करें। साथ ही उन क्षेत्रों में वर्तमान स्थिति क्या है, उसकी भी समीक्षा कर लें। जरूरत पड़ने पर स्थानीय लोगों की बैठक कर जानकारी लें। बड़ी घटनाओं वाले क्षेत्रों में एसडीओ और डीएसपी संयुक्त रुप से निरीक्षण कर लें।
जुलूस का रूट का निर्धारण और सत्यापन जरुरी
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में जुलूस के मार्ग निर्धारण कर लें। रुट सत्यापन करना बेहद जरूरी रहता है। साथ ही तालाब
नदी और पोखरों में जहां गहरा पानी शुरू होता है वहां बैरिकेडिंग कराएं। जिससे मूर्ति विसर्जन में कोई हताहत नहीं हो।
पंडालों की करा लें जांच
निर्देश दिया गया कि सभी जगहों पर पंडाल निर्माण होना शुरू हो गया है। भवन विभाग के पदाधिकारी पंडालों की मजबूती की हर हाल में जांच कर लें। इसके अलावा बिजली, अग्निशमन, फायर सेफ्टी, लूज तार, पूरी चैड़ाई के साथ प्रवेश और निकास, सीसीटीवी की व्यवस्था चेक करें। डीएम ने कहा कि सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
गया में 23 स्थानों पर रावण दहन
गांधी मैदान में इस बार अधिक भीड़ होने की संभावना है। इसलिए अभी से ही प्रॉपर बैरिकेडिंग एवं प्रवेश के साथ-साथ निकास द्वार पर्याप्त रखें। एसएसपी ने कहा कि पिछले वर्ष 23 स्थान पर रावण दहन हुए थे। इस वर्ष भी लगभग 23 स्थान पर रावण दहन होने की सूचना है। सभी संबंधित स्थान पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था कर लें।