तिहाड़ जेल टिल्लू की हत्या के बाद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का सिक्योरिटी रिव्यू किया h3>
हां, पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया वाली जेल नंबर-1 में कुछ गैंगस्टर और कई खतरनाक गुर्गे बंद हैं। लेकिन जिस वॉर्ड नंबर-9 में सिसोदिया बंद हैं, उसमें कोई गैंगस्टर नहीं रखा गया है। ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से इस बात को लेकर तमाम जेलों के जेलरों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि इस तरह के किसी भी हाई प्रोफाइल कैदी के सेल के आसपास किसी गैंगस्टर या उनके गैंग के बड़े बदमाशों को कतई ना रखा जाए। इनकी जेल की सुरक्षा में जेल स्टाफ और टीएसपी को और अधिक चौकन्ना रहने के लिए कहा गया है।
इनके अलावा तिहाड़ की नौ जेल, रोहिणी और मंडोली की छह जेलों में से जिस-जिस में भी गैंगस्टर और इनके गैंग के गुर्गे बंद हैं। इन सभी का अब रजिस्टर तैयार किया जा रहा है, ताकि जिस-जिस गैंग के यह कैदी हैं। उन्हें एक ही जेल और वॉर्ड में रखा जा सके। इस तरह से नहीं, जिस तरह से टिल्लू वाली जेल नंबर-8/9 में दो दुश्मन गैंग के कैदियों को रखा गया था। इसे जेल के सुपरिंटेंडेंट की भी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है। इतने बड़े कांड के बाद लगातार चौथे दिन तिहाड़ की तमाम जेलों में हाई अलर्ट रहा। 5 मई को भी पूरी तरह से जेल नहीं खोली गई। कैदियों को जेल के अंदर घूमने-फिरने के लिए फिलहाल रोक दिया गया है।
Tillu Tajpuriya murder case में तिहाड़ जेल के भीतर से सामने आया नया वीडियो