‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को मिल गया नया टप्पू, राज अनादकट के बाद शो में नीतीश भलूनी की एंट्री
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में नए टप्पू की तलाश आखिरकार खत्म हो गई है। निर्माताओं ने इस रोल के लिए नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) को अंतिम रूप दिया है। उन्होंने शूटिंग शुरू कर दी है और जल्द ही शो में उन्हें नए टप्पू यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) के बेटे के रूप में पेश किया जाएगा। इससे पहले उन्हें ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में देखा गया था, यह टेलीविजन इंडस्ट्री में उनका बड़ा ब्रेक होगा।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नया टप्पू
शो के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Modi) और नीतीश दोनों से टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका। जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है, उनके लिए यह किरदार पहले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने निभाया था, जो 2017 में भाव्या गांधी – मेन टप्पू के बाहर निकलने के बाद शो में शामिल हुए थे। राज ने दिसंबर में शो छोड़ने के अपने फैसले की घोषणा की, जिससे वो पांच साल से जुड़े हुए थे। हालांकि, दिसंबर में इस खबर की पुष्टि करने से कुछ महीने पहले उनके शो से बाहर होने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
राज ने छोड़ दिया शो
अपने सोशल मीडिया पेज पर राज ने लिखा, ‘सभी को नमस्कार, यह समय सभी सवालों और अटकलों पर विराम लगाने का है। नीला फिल्म प्रोडक्शंस और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के साथ मेरा जुड़ाव आधिकारिक रूप से समाप्त हो गया है। यह सीखने, दोस्त बनाने और मेरे करियर के कुछ बेहतरीन साल बिताने का एक शानदार सफर रहा है।’
15 सालों से कर रहा एंटरटेन
इससे पहले पिछले साल तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने काफी विवादों के बीच शो छोड़ दिया था। निर्माताओं ने उनकी जगह लेने के लिए सचिन श्रॉफ को चुना। जुलाई 2008 में ट्यूब पर हिट हुआ लंबे समय तक चलने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 15 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है।