तापसी पन्नू ने पपाराजी को फिर दिखाए तेवर, ‘बेहूदा रवैया’ देख लोग बोले- दूसरी जया बच्चन

160
तापसी पन्नू ने पपाराजी को फिर दिखाए तेवर, ‘बेहूदा रवैया’ देख लोग बोले- दूसरी जया बच्चन

तापसी पन्नू ने पपाराजी को फिर दिखाए तेवर, ‘बेहूदा रवैया’ देख लोग बोले- दूसरी जया बच्चन

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्मों से ज्यादा पपाराजी को लेकर अपने रवैये के कारण चर्चा में रहती हैं। उन्हें कई बार फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए देखा गया है। एक बार फिर उन्होंने पपाराजी को तेवर दिखाए, जिसके बाद वो फिर से निशाने पर आ गई हैं। लोगों को उनका ये बिहेवियर पसंद नहीं आ रहा है और उन्हें ‘दूसरी जया बच्चन’ तक कह दिया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पपाराजी ने तापसी पन्नू (Taapsee Pannu anger at paparazzi) को दिवाली की बधाई दी। एक्ट्रेस ने भी जवाब में उन्हें विश किया। इस दौरान वो कार का दरवाजा खोलकर बैठने ही जा रही थीं कि पपाराजी ने फोटोज क्लिक करने के लिए कार का दरवाजा ब्लॉक कर दिया। इस पर तापसी भड़क गईं। उन्होंने तुरंत अपना सिर हिलाते हुए कहा, ‘ऐसा मत करो। ऐसा मत करो।’

लोगों ने कहा- दूसरी जया बच्चन…


अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Taapsee Pannu का यूं बार-बार भड़कना यूजर्स को रास नहीं आ रहा है। इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘बकवास एक्टर, बकवास बिहेवियर।’ एक यूजर ने तो तापसी की तुलना जया बच्चन से कर दी और लिखा, ‘दूसरी जया बच्चन बन रही है।’ हालांकि, कई लोगों ने तापसी का सपोर्ट भी किया है। उनका कहना है कि पपाराजी को अपनी लिमिट पता होनी चाहिए। बता दें कि जया बच्चन को कई बार पपाराजी पर भड़कते हुए देखा गया है। वो दिवाली के त्योहार पर भी फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालते हुए नजर आई थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जया के तेवर पर लोगों ने खूब खरी-खरी सुनाई थी।

पिछले महीने भी भड़की थीं तापसी


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब तापसी पन्नू का पपाराजी पर गुस्सा फूटा है। पिछले महीने वो तब भड़क गई थीं, जब वो भिड़ से घिरी हुई थीं और उनसे दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को लेकर सवाल पूछ लिया गया था। तापसी ने कहा था, ‘क्या बोलूं।’ इसके बाद वो लोगों को हटाकर अपना रास्ता बनाते हुए बोलीं, ‘अरे भाई साहब, आप एक मिनट। आप एक मिनट। आप हटिए। आप ऐसे मत करिए। थोड़ा हटिए। थोड़ा हटिए। पीछे हटिए।’ इसके बाद वो ‘थैंक्यू’ बोलते हुए चली गईं।

कभी सुनते हैं सेलेब्स के ताने तो कभी बटोरते हैं वाहवाही, ‘नारियल’ जैसी नरम-सख्त है इन पैपराजी की दुनिया
रिपोर्टर पर निकाला था गुस्सा
कुछ महीने पहले भी तापसी पन्नू को गुस्से में देखा गया था, जब पपाराजी ने उनसे फिल्म ‘दोबारा’ को लेकर क्रिटिक्स के निगेटिव कॉमेंट्स के बारे में पूछ लिा था। मीडिया से रूबरू होने के दौरान तापसी ने कहा था, ‘चिल्लाओ मत भाई। फिर ये लोग बोलेंगे एक्टर्स को तमीज नहीं है।’ एक रिपोर्टर ने तापसी से ‘दोबारा’ के निगेटिव कैंपेन को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने उल्टा ही सवाल पूछ लिया और बोलीं, ‘किस फिल्म के खिलाफ नहीं चलाया गया। आप मेरी बात का जवाब दीजिए। मैं आपके सवाल का जवाब दे दूंगी। कौन सी फिल्म के साथ नहीं चलाया गया?’ उस रिपोर्टर ने कहा कि फिल्म के खिलाफ निगेटिव कैंपेन को क्रिटिक्स ने चलाया था। इस पर एक्ट्रेस ने फिर बोला था, ‘एक बार थोड़ा सा होमवर्क कर लेना सवाल पूछ लेने से पहले।’

Taapsee Pannu: पपाराजी पर फिर भड़कीं तापसी पन्नू, राजू श्रीवास्तव पर पूछा सवाल तो बोलीं- क्या बोलूं? पीछे हटिए
दिवाली पार्टी में भी यूं किया था रिएक्ट
हाल ही में आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में एक कैमरा पर्सन ने तापसी पन्नू से रिक्वेस्ट की। उसने एक्ट्रेस से कहा कि आप प्लीज चिल्लाना मत। इस पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘आप ऐसी हरकतें नहीं करोगे तो नहीं चिल्लाऊंगी।’

शाहरुख संग स्क्रीन करेंगी शेयर
वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू को आखिरी बार स्क्रीन पर अनुराग कश्यप की मूवी ‘दोबारा’ में देखा गया था। ये एक sci-fi थ्रिलर मूवी है, जो टाइम ट्रैवल के कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है। इसमें Pavail Gulati भी हैं। ये स्पैनिश थ्रिलर मूवी Mirage का ऑफिशियल हिंदी अडेप्टेशन है। ये फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। अगली फिल्म की बात करें तो वो राजकुमार हिरानी की मूवी ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी।