ताड़ी पर तेजस्वी के प्रस्ताव का चिराग ने किया समर्थन: पटना में बोले- प्राकृतिक पदार्थ को शराब के दायरे में लाना उचित नहीं, इसमें बदलाव हो – Patna News h3>
मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए चिराग पासवान।
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस प्रस्ताव का समर्थन किया है, जिसमें शराबबंदी के तहत ताड़ी को प्रतिबंधित सूची से बाहर करने की मांग की गई है।
.
चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी की भी यही मांग रही है कि ताड़ी को शराब की श्रेणी से हटाया जाए। क्योंकि, यह एक प्राकृतिक पदार्थ है। इसे शराब की श्रेणी में रखना उचित नहीं है।
चिराग ने कहा कि, “हमने भी समय-समय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मुद्दे पर बातचीत की है। बिहार सरकार में हमारी पार्टी की भागीदारी नहीं है, जैसा कि केंद्र सरकार में है, जहां मैं मंत्री के तौर पर अपनी बात रख सकता हूं। बिहार में हमारे पास संख्या बल भी नहीं है। फिर भी हम सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हैं।”
जीतन राम मांझी की अमित शाह से मुलाकात पर प्रतिक्रिया
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर चिराग पासवान ने कहा कि सभी को अधिकार है कि वे उचित मंच पर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एनडीए में सबसे प्रमुख दल है। ऐसे में समय-समय पर सभी घटक दल अपनी-अपनी बात उनके समक्ष रखते हैं।”
LJP (R) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ।
बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार चिराग पासवान
चिराग पासवान ने बड़ा राजनीतिक संकेत देते हुए कहा कि वह ज्यादा दिनों तक केंद्र की राजनीति में सक्रिय नहीं रहेंगे। बिहार को ही अपनी राजनीति का केंद्र बनाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर पार्टी चाहेगी तो मैं गंभीरता से विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार करूंगा।”
एनडीए में सीट बंटवारे पर बोले चिराग
एनडीए में आगामी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर सीट बंटवारे के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, “जिस प्रकार लोकसभा चुनावों में सीटों का बंटवारा हुआ था, उसी प्रकार विधानसभा चुनावों में भी आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा।”
कश्मीर हमले पर विपक्ष के बयानों पर नाराजगी
कश्मीर में हालिया हमले के बाद विपक्ष के कुछ नेताओं के बयानों पर चिराग पासवान ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, “ऐसे समय में जब पूरा देश एकजुट है, तब सभी नेताओं को भी एक साथ खड़े रहकर आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।”
कश्मीर में सुरक्षा चूक मामले पर प्रतिक्रिया
कश्मीर में सुरक्षा चूक के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा, “यह एक गंभीर विषय है, जिसे केंद्र सरकार देख रही है। यदि किसी स्तर पर चूक हुई है तो इसकी जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”