तरियानी छपरा गांव के पास टूटा तटबंध h3>
शिवहर जिले के तरियानी छपरा गांव के पास बागमती नदी के तटबंध के टूटने से हाहाकार मच गया है। पानी के दबाव से तटबंध करीब 20 फीट टूट गया है, जिससे कई गांवों में जलभराव हो गया है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों…
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Sep 2024 07:09 PM
Share
शिवहर। बागमती नदी के बाढ़ के पानी के जबरदस्त दबाव से शिवहर जिले के तरियानी छपरा गांव के पास रविवार की शाम बागमती का पश्चिमी तटबंध टूट गया। जिससे तरियानी छपरा सहित आसपास के गांव में हाहाकार मचा हुआ है। पानी के दबाव के कारण शहीद स्मारक के उत्तर तरियानी छपरा मिडिल स्कूल के निकट बागमती तटबंध टूट गया। शिवहर के एसडीओ अविनाश कुणाल ने तटबंध टूटने की पुष्टि करते हुए बताया कि पानी के दबाव के कारण करीब 20 फीट में बागमती का तटबंध टूट गया है। टूटान बढ रहा है। वहां तरियानी छपरा के थानाध्यक्ष रोहित कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कैंप किए हुए हैं। इधर तटबंध टूटने से तरियानी छपरा गांव में हाहाकार मच गया है। लोग सुरक्षित स्थान पर भागने लगे हैं। तटबंध टूटते ही गांव में लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है। ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि अब तक दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। अधिकतर ग्रामीण अपने घर के छत पर शरण ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं। ग्रामीण ललित भूषण सिंह ने बताया कि तटबंध टूटने के बाद पानी दक्षिण पूरब की ओर तेजी से फैल रहा है। तटबंध टूटने से तरियानी प्रखंड के एक दर्जन पंचायतों के अलावा सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों के भी गांव प्रभावित होने की संभावना है। तरियानी प्रखंड के कुम्हरार, लदौरा, गंगाधरमपुर सहित अन्य गांव की ओर पानी फैलने लगा है। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ का पानी सीतामढ़ी जिले के डुमरा, सरपट्टी, हसौर, बलुआ होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की की ओर जा सकती है।
सुबह से हो रहा था रिसाव : लोगोंका कहना है कि तटवंध पर सुबह से रिसाव हो रहा था। लेकिन जल संसाधन विभाग के अभियंता इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा हुआ की शाम में तटवंध टूट गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे लोग कई बार विभागीय अभियंताओं को फोन किया। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे गांव में तबाही मच गया।
तीन जिलों को करेगा प्रभावित :
शिवहर। तरियानी छपरा के पास बागमती तटबंध टूटने से तीन जिलों के एक दर्जन से अधिक गांव के लाखों लोगों के प्रभावित होने की संभावना है। तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी शिवहर के तरियानी प्रखंड के अलावा सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों के कई गांवों तक पहुंचाने की संभावना है। तरियानी छपरा होकर बाढ़ का पानी
तरियानी प्रखंड के गंगा धर्मपुर एवं कुम्हरार पंचायतों के एक दर्जन गांवों के अलावा सीतामढ़ी जिले के डुमरा सरपट्टी एवं मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की होते हुए मीनापुर प्रखंड के गांवों को प्रभावित करने की संभावना है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
शिवहर जिले के तरियानी छपरा गांव के पास बागमती नदी के तटबंध के टूटने से हाहाकार मच गया है। पानी के दबाव से तटबंध करीब 20 फीट टूट गया है, जिससे कई गांवों में जलभराव हो गया है। ग्रामीण सुरक्षित स्थानों…
शिवहर। बागमती नदी के बाढ़ के पानी के जबरदस्त दबाव से शिवहर जिले के तरियानी छपरा गांव के पास रविवार की शाम बागमती का पश्चिमी तटबंध टूट गया। जिससे तरियानी छपरा सहित आसपास के गांव में हाहाकार मचा हुआ है। पानी के दबाव के कारण शहीद स्मारक के उत्तर तरियानी छपरा मिडिल स्कूल के निकट बागमती तटबंध टूट गया। शिवहर के एसडीओ अविनाश कुणाल ने तटबंध टूटने की पुष्टि करते हुए बताया कि पानी के दबाव के कारण करीब 20 फीट में बागमती का तटबंध टूट गया है। टूटान बढ रहा है। वहां तरियानी छपरा के थानाध्यक्ष रोहित कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कैंप किए हुए हैं। इधर तटबंध टूटने से तरियानी छपरा गांव में हाहाकार मच गया है। लोग सुरक्षित स्थान पर भागने लगे हैं। तटबंध टूटते ही गांव में लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है। ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि अब तक दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुस चुका है। अधिकतर ग्रामीण अपने घर के छत पर शरण ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे हैं। ग्रामीण ललित भूषण सिंह ने बताया कि तटबंध टूटने के बाद पानी दक्षिण पूरब की ओर तेजी से फैल रहा है। तटबंध टूटने से तरियानी प्रखंड के एक दर्जन पंचायतों के अलावा सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों के भी गांव प्रभावित होने की संभावना है। तरियानी प्रखंड के कुम्हरार, लदौरा, गंगाधरमपुर सहित अन्य गांव की ओर पानी फैलने लगा है। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ का पानी सीतामढ़ी जिले के डुमरा, सरपट्टी, हसौर, बलुआ होते हुए मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की की ओर जा सकती है।
सुबह से हो रहा था रिसाव : लोगोंका कहना है कि तटवंध पर सुबह से रिसाव हो रहा था। लेकिन जल संसाधन विभाग के अभियंता इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा हुआ की शाम में तटवंध टूट गया। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे लोग कई बार विभागीय अभियंताओं को फोन किया। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जिससे गांव में तबाही मच गया।
तीन जिलों को करेगा प्रभावित :
शिवहर। तरियानी छपरा के पास बागमती तटबंध टूटने से तीन जिलों के एक दर्जन से अधिक गांव के लाखों लोगों के प्रभावित होने की संभावना है। तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी शिवहर के तरियानी प्रखंड के अलावा सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर जिलों के कई गांवों तक पहुंचाने की संभावना है। तरियानी छपरा होकर बाढ़ का पानी
तरियानी प्रखंड के गंगा धर्मपुर एवं कुम्हरार पंचायतों के एक दर्जन गांवों के अलावा सीतामढ़ी जिले के डुमरा सरपट्टी एवं मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की होते हुए मीनापुर प्रखंड के गांवों को प्रभावित करने की संभावना है।