तनिष्क शो रूम लूटकांड में शामिल 10 अपराधी गिरफ्तार: अलग–अलग राज्यों से पुलिस ने दबोचा, गहने, पिस्टल, घटना में शामिल कार भी बरामद – Bhojpur News

58
तनिष्क शो रूम लूटकांड में शामिल 10 अपराधी गिरफ्तार:  अलग–अलग राज्यों से पुलिस ने दबोचा, गहने, पिस्टल, घटना में शामिल कार भी बरामद – Bhojpur News

तनिष्क शो रूम लूटकांड में शामिल 10 अपराधी गिरफ्तार: अलग–अलग राज्यों से पुलिस ने दबोचा, गहने, पिस्टल, घटना में शामिल कार भी बरामद – Bhojpur News

भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र स्थित तनिष्क शोरूम से करीब 10 करोड़ रुपए के जेवरात लूट मामले में भोजपुर पुलिस और STF पटना की टीम ने चार लुटेरों समेत 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूटे गए गहनों में से सोने का चार बिस्किट, दाे चेन, एक ब्रेसलेट और एक अं

.

पहले भी 5 अपराधियों की हो चुकी है गिरफ्तारी

SP राज ने बताया कि कांड में प्रयुक्त एक पिस्टल, कपड़ा, कार और सात मोबाइल फोन जब्त किया गया है। इस मामले में पहले भी 5 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई थी। गहने से भरा दो बैग भी मिला था। अभी तक करीब ढाई करोड़ रुपये के जेवरातों की बरामदगी हो चुकी है।

इधर, पकड़े गए 10 बदमाशों में 9 वैशाली जिले के हैं। SP के अनुसार अररिया जिले के पलासी थाने के महेन्द्रपुर गांव निवासी सूरज मंडल के अलावा वैशाली जिले के सदर थाना के हरौली गांव निवासी अमित कुमार, हाजीपुर नगर थाने के बालादास मठ निवासी नितिन कुमार, वैशाली के सराय थाने के कल्याणपुर निवासी गौरव कुमार, वैशाली जिले के महुआ थाने के महुआ मकुंदपुर निवासी मो.चांद आलम, महुआ थाने के महुआ सिंह राय के टोला निवासी अभिषेक कुमार, वैशाली के राजपाकर थाने के बाकरपुर-विलनपुर निवासी सुमित कुमार उर्फ प्रिंस राजपुत ,वैशाली सदर थाने के हराैली कचहरी निवासी अभिमन्यू कुमार उर्फ पगला, वैशाली के तिसियौता थाने के शाहपुर निवासी हिमांशु कुमार और प्रीतम उर्फ छोटू शामिल हैं।

लुटे गए जेवरात हुए बरामद

22 मार्च को मारा गया था चुनमुन झा

अलग-अलग जिलों और राज्यों की पुलिस के सहयोग से गिरफ्तारी हुई है। पकड़े गए सदस्यों में सूरज मंडल, अमित कुमार, सुमित कुमार उर्फ प्रिंस और अभिमन्यू लूट की घटना में संलिप्त थे। जबकि, अन्य अपराधियों भी किसी ने किसी रूप में इस कांड में शामिल थे। लूट की घटना में संलिप्त चुनमुन झा 22 मार्च को अररिया में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। जबकि, अभी भी दो फरार हैं। कांड के मास्टरमाइंड पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली जिले के चंदन उर्फ प्रिंस और बक्सर जिले के शेरू सिंह के विरुद्ध कोर्ट से प्रोडक्शन वारंट निर्गत हो गया है।

रविवार की देर शाम SP राज ने दी पूरे मामले की जानकारी।

गहनों को गलाकर बिस्किट बना दिया था

टीम में सदर ASP परिचय कुमार और इंस्पेक्टर देवराज राय के अलावा जिला पुलिस और STF के अफसर और जवान शामिल थे। 10 मार्च को लूट हुई थी। SP ने बताया कि वैशाली निवासी हिमांशु कुमार पटना के दानापुर स्थित जीवा आभूषण शोरूम के लूट कांड में भी शामिल था। पुलिस के अनुसार अपराधियों ने लूटे गए सोने के कुछ भाग को वैशाली जिले के महुआ थाने के महुआ स्थित सिंह राय के मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार को करीब 20 लाख रुपए में बेच दिया था। बेचे गए गहनों को गलाकर चार अलग-अलग बिस्किट बना दिया गया था, जिसे बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News