ड्रोन से नशा तस्करी मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव: मालविंदर कंग बोले- यह समस्या गंभीर, हमारे युवाओं का भविष्य बुरी तरह प्रभावित – Punjab News

14
ड्रोन से नशा तस्करी मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव:  मालविंदर कंग बोले- यह समस्या गंभीर, हमारे युवाओं का भविष्य बुरी तरह प्रभावित – Punjab News

ड्रोन से नशा तस्करी मुद्दे पर संसद में स्थगन प्रस्ताव: मालविंदर कंग बोले- यह समस्या गंभीर, हमारे युवाओं का भविष्य बुरी तरह प्रभावित – Punjab News

सांसद मालविंदर कंग ने संसद में पेश किया स्थगन प्रस्ताव।

पंजाब में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की तरफ से होने वाली ड्रग तस्करी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कार्य स्थगन नोटिस दाखिल किया है और इस विषय पर बहस की मांग की है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से इ

.

CM पंजाब भी केंद्रीय गृहमंत्री को लिख चुके हैं पत्र

लोकसभा के महासचिव को भेजे गए प्रस्ताव में मालविंदर सिंह कंग ने कहा है -“मैं हमारे देश में, विशेष रूप से पंजाब और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर, नशीले पदार्थाें की तस्करी के इरादे से बढ़ती ड्रोन गतिविधियों के संबंध में एक स्थगन प्रस्ताव पेश करना चाहता हूं।”

इससे पहले, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने गृह मंत्री को पत्र लिखकर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के माध्यम से नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी को लेकर अपनी गहरी चिंता व्यक्त की थी। अब, पंजाब सरकार ने नशा मुक्त और समृद्ध पंजाब बनाने के उद्देश्य से नशा विरोधी अभियान शुरू किया है।

मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि सीमा पार से ड्रोन के जरिए हो रही नशीली दवाओं की तस्करी को रोकने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं। यह तस्करी सुरक्षा उपायों को दरकिनार कर एक गंभीर समस्या बन गई है, जो हमारे युवाओं के भविष्य को बुरी तरह प्रभावित कर रही है।

अध्यक्ष महोदय, मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सदन की अन्य सभी कार्यवाहियां स्थगित कर इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाए, ताकि युवाओं के भविष्य की रक्षा की जा सके।

एंटी ड्रोन सिस्टम के ट्रायल के समय।

पंजाब सरकार स्थापित एंटी ड्रोन सिस्टम

पंजाब सरकार भी ड्रोन के जरिए होने वाली नशा तस्करी से निपटने के लिए नई प्लानिंग में जुटी हुई है। पंजाब सरकार अब अपना एंट्री ड्रोन सिस्टम स्थापित करने में जुटी हुई है। इसके लिए तीन कंपनियों के ट्रायल भी लिए गए हैं। वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा का कहना है कि जल्दी ही यह सिस्टम खरीदा जाएगा। बीएसएफ से भी इस मामले में चर्चा की जाएगी।

नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई करते हुए पुलिस व प्रशसन।

988 FIR दर्ज, 1360 गिरफ्तार

पंजाब सरकार द्वारा एक मार्च से नशा तस्करों के खिलाफ चलाई रही स्पेशल मुहिम में 10 मार्च शाम तक पुलिस ने नशा तस्करी की 988 FIR दर्ज की हैं । जबकि 1360 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 1035 किलो हेरोइन, अफीम और अन्य सिंथेटिक ड्रग्स जब्त किए गए हैं। करीब 6 लाख 81 हजार नशीली दवाओं की गोलियां और 36 लाख रुपए नगद भी बरामद हुए हैं। ये आंकड़े बताते हैं कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार नशा खत्म करने को लेकर कितनी गंभीर है।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News