ड्रेनेज लाइन : शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ों को खोदा | Drainage line | Patrika News h3>
शहर के भंवरकुआं, लिम्बोदी, महूनाका, चंदन नगर, कालानी नगर आदि क्षेत्रों की सडक़ें ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए खोदी गई थी, लेकिन अभी तक इन्हें वापस बनाई नहीं गई। रहवासियों का कहना है कि अब बारिश आने वाली है, जिससे इन सडक़ों पर कीचड़ होने लगेगा। इससे अब हमें घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होगी।
इंदौर
Published: May 28, 2022 07:30:24 pm
इंदौर. नगर निगम ने ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ों को खोदा था, लेकिन अभी तक इन सडक़ों का निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है। आए दिन खराब सडक़ के कारण वाहन चालक गिरते रहते है। दरअसल, निगम ने ड्रेनेज लाइन कार्य करने के बाद सडक़ों पर मिट्टी डाल दी है। इससे वाहन चालक और रहवासियों को परेशानी होती है।
कई सडक़ों को दो साल पहले खोदा था, लेकिन अभी तक उनके हालात वैसे ही है। शहर के भंवरकुआं, लिम्बोदी, महूनाका, चंदन नगर, कालानी नगर आदि क्षेत्रों की सडक़ें ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए खोदी गई थी, लेकिन अभी तक इन्हें वापस बनाई नहीं गई। रहवासियों का कहना है कि अब बारिश आने वाली है, जिससे इन सडक़ों पर कीचड़ होने लगेगा। इससे अब हमें घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होगी।
व्यवस्थित सडक़ की राह देख रहे रहवासी
समाजवादी इंदिरा नगर में ड्रेनेज का कार्य तो सपन्न हुआ, लेकिन रहवासियों के लिए सडक़ अब नई मुसीबत बन गई है। यहां सडक़ को जगह-जगह से खोदा गया था, जिसे मिट्टी डालकर समतल किया गया है। रहवासी राहुल चौधरी ने बताया कि हमें सडक़ के कारण परेशानी होती है। ड्रेनेज कार्य के बाद जिम्मेदारों ने सडक़ निर्माण पर ध्यान ही नहीं दिया।
2 साल से नहीं बनी कालानी नगर की सडक़
नगीन नगर की पावर हाउस रोड़ करीब 2 साल पहले ड्रेनेज लाइन के लिए खोदी गई थी, यहां बारिश में हर साल कीचड़ हो जाता है। यहां बारिश के दौरान पानी घरों तक पहुंच जाता है। लेकिन जिम्मेदारों ने सडक़ निर्माण को लेकर कभी ध्यान ही नहीं दिया। रहवासी रोहित ने बताया कि यहां सडक़ नहीं होने के कारण हमेशा धुल उड़ती रहती है, जिससे हमें बिमारियों का खतरा होता है। हम कई बार सडक़ निर्माण की मांग कर चुके है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं देते है।
1 साल से सडक़ निर्माण की मांग कर रहे रहवासी
ङ्क्षलबोदी में करीब 1 साल पहले ड्रेनेज लाइन का कार्य किया गया था। जिसके बाद मिट्टी डालकर गड्ढ़े भर दिए, लेकिन सडक़ का निर्माण नहीं किया गया। रहवासी कई बार सडक़ निर्माण के लिए मांग भी कर चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। रहवासी विशाल यादव ने बताया कि यहां से रोजाना निकलने में परेशानी होती है। लेकिन जिम्मेदार सडक़ निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे है। यहां से निकलने वाले वाहन चालक और रहवासियों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वाहन चालक होते हैं परेशान
भंवरकुआं क्षेत्र के गुलमोहर का बगीचा में ड्रेनेज लाइन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण रहवासी परेशान रहे, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद अब सडक़ परेशानी बना हुआ हैं। रहवासी बल्लु मंडावरे ने बताया कि नवंबर माह में यहां ड्रेनेज का कार्य हुआ था। जिसमें सडक़ खोदी गई थी, लेकिन अभी तक यहां सडक़ निर्माण कार्य नहीं किया गया। हम लगातार खराब सडक़ के कारण परेशान है। रोजाना यहां वाहन चालक गिरते रहते है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
अगली खबर

शहर के भंवरकुआं, लिम्बोदी, महूनाका, चंदन नगर, कालानी नगर आदि क्षेत्रों की सडक़ें ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए खोदी गई थी, लेकिन अभी तक इन्हें वापस बनाई नहीं गई। रहवासियों का कहना है कि अब बारिश आने वाली है, जिससे इन सडक़ों पर कीचड़ होने लगेगा। इससे अब हमें घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होगी।
इंदौर
Published: May 28, 2022 07:30:24 pm
इंदौर. नगर निगम ने ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए शहर के कई क्षेत्रों में सडक़ों को खोदा था, लेकिन अभी तक इन सडक़ों का निर्माण नहीं करवाया गया। जिससे रहवासियों को परेशानी हो रही है। आए दिन खराब सडक़ के कारण वाहन चालक गिरते रहते है। दरअसल, निगम ने ड्रेनेज लाइन कार्य करने के बाद सडक़ों पर मिट्टी डाल दी है। इससे वाहन चालक और रहवासियों को परेशानी होती है।
कई सडक़ों को दो साल पहले खोदा था, लेकिन अभी तक उनके हालात वैसे ही है। शहर के भंवरकुआं, लिम्बोदी, महूनाका, चंदन नगर, कालानी नगर आदि क्षेत्रों की सडक़ें ड्रेनेज लाइन कार्य के लिए खोदी गई थी, लेकिन अभी तक इन्हें वापस बनाई नहीं गई। रहवासियों का कहना है कि अब बारिश आने वाली है, जिससे इन सडक़ों पर कीचड़ होने लगेगा। इससे अब हमें घरों से बाहर निकलने में भी परेशानी होगी।
व्यवस्थित सडक़ की राह देख रहे रहवासी
समाजवादी इंदिरा नगर में ड्रेनेज का कार्य तो सपन्न हुआ, लेकिन रहवासियों के लिए सडक़ अब नई मुसीबत बन गई है। यहां सडक़ को जगह-जगह से खोदा गया था, जिसे मिट्टी डालकर समतल किया गया है। रहवासी राहुल चौधरी ने बताया कि हमें सडक़ के कारण परेशानी होती है। ड्रेनेज कार्य के बाद जिम्मेदारों ने सडक़ निर्माण पर ध्यान ही नहीं दिया।
2 साल से नहीं बनी कालानी नगर की सडक़
नगीन नगर की पावर हाउस रोड़ करीब 2 साल पहले ड्रेनेज लाइन के लिए खोदी गई थी, यहां बारिश में हर साल कीचड़ हो जाता है। यहां बारिश के दौरान पानी घरों तक पहुंच जाता है। लेकिन जिम्मेदारों ने सडक़ निर्माण को लेकर कभी ध्यान ही नहीं दिया। रहवासी रोहित ने बताया कि यहां सडक़ नहीं होने के कारण हमेशा धुल उड़ती रहती है, जिससे हमें बिमारियों का खतरा होता है। हम कई बार सडक़ निर्माण की मांग कर चुके है, लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं देते है।
1 साल से सडक़ निर्माण की मांग कर रहे रहवासी
ङ्क्षलबोदी में करीब 1 साल पहले ड्रेनेज लाइन का कार्य किया गया था। जिसके बाद मिट्टी डालकर गड्ढ़े भर दिए, लेकिन सडक़ का निर्माण नहीं किया गया। रहवासी कई बार सडक़ निर्माण के लिए मांग भी कर चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। रहवासी विशाल यादव ने बताया कि यहां से रोजाना निकलने में परेशानी होती है। लेकिन जिम्मेदार सडक़ निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे है। यहां से निकलने वाले वाहन चालक और रहवासियों को हमेशा परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वाहन चालक होते हैं परेशान
भंवरकुआं क्षेत्र के गुलमोहर का बगीचा में ड्रेनेज लाइन का कार्य धीमी गति से चलने के कारण रहवासी परेशान रहे, लेकिन कार्य पूर्ण होने के बाद अब सडक़ परेशानी बना हुआ हैं। रहवासी बल्लु मंडावरे ने बताया कि नवंबर माह में यहां ड्रेनेज का कार्य हुआ था। जिसमें सडक़ खोदी गई थी, लेकिन अभी तक यहां सडक़ निर्माण कार्य नहीं किया गया। हम लगातार खराब सडक़ के कारण परेशान है। रोजाना यहां वाहन चालक गिरते रहते है। लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे है।
अगली खबर