ड्राइविंग सीख रहे दरोगा ने युवक को रौंदा, VIDEO: टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी ठेले से टकराई; भीड़ ने घेरा तो SI फरार हो गए – Hajipur (Vaishali) News

1
ड्राइविंग सीख रहे दरोगा ने युवक को रौंदा, VIDEO:  टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी ठेले से टकराई; भीड़ ने घेरा तो SI फरार हो गए – Hajipur (Vaishali) News

ड्राइविंग सीख रहे दरोगा ने युवक को रौंदा, VIDEO: टक्कर के बाद सरकारी गाड़ी ठेले से टकराई; भीड़ ने घेरा तो SI फरार हो गए – Hajipur (Vaishali) News

वैशाली में रविवार की देर शाम पुलिस की गाड़ी ने एक साइकिल सवार को रौंद दिया। दरअसल, सरकारी गाड़ी से दरोगा साहब ड्राइविंग सीख रहे थे। रात में पेट्रोलिंग वैन लेकर निकले और एक युवक को टक्कर मार दी।

.

इस हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस की गाड़ी एक युवक को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है और सड़क की दूसरी ओर एक बिरयानी के ठेले से टकरा जाती है।

इसके बाद गाड़ी रुकती है। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट जाती है। भीड़ के जुटते ही दरोगा साहब फरार हो गए। बाकी पुलिस वालों ने मामले को संभाला। घटना हथसारगंज ओपी थाना क्षेत्र की है।

पेट्रोलिंग जीप से ड्राइविंग सीख रहे थे

सीसीटीवी में दिख रहा है कि पहले साइकिल सवार राजेश कुमार सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोलिंग जीप ने साइकिल सवार को टक्कर मारती है। वो सड़क पर घसीटता हुआ दूर तक चला गया, इसके बावजूद सरकारी गाड़ी की रफ्तार कम नहीं हुई।

फिर अनबैलेंस होते हुए जीप सामने लगे एक ठेले को भी टक्कर मार दी। गनीमत है कि उस ठेले के पास कोई नहीं था, वरना गंभीर हादसा हो सकता था।

2 तस्वीरों से हादसे को समझिए…

सड़क पर जा रहे साइकिल सवार को सरकारी गाड़ी टक्कर मारती है, और घसीट देती है।

साइकिल सवार को टक्कर मारते हुए गाड़ी ठेल से जाकर टकरा जाती है।

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई।

CCTV में भीड़ को शांत करते दिखे पुलिसकर्मी

घटना के तुरंत बाद जीप के आगे और पीछे बैठे 2 पुलिसकर्मी गाड़ी से उतरते हैं, लेकिन ड्राइव कर रहे दरोगा साहब गाड़ी में ही बैठे रहते हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ मौके पर जुट जाती है। दरोगा को गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कहा जाता है, लेकिन दरोगा गाड़ी से नहीं निकले।

एक व्यक्ति जीप के अंदर बैठे दरोगा से दूसरी साइड की गेट के पास से बात करने लगता है, तभी बाहर खड़े दरोगा ने उसे धकेलते हुए हटाया। बाहर खड़े दो पुलिसकर्मी भीड़ को शांत करने की कोशिश करते CCTV में दिख रहे हैं। करीब 1 घंटे तक लोगों ने हंगामा किया। इस हादसे में राजेश को मामूली चोटें आईं।

लोग बोले- लापरवाही से चला रहे थे गाड़ी

वहीं, घटना को लेकर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी लापरवाही से वाहन चला रहे थे, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।

———————-

इसे भी पढ़िए…

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार 2 छात्रों को कुचला,मौत:तीसरा हादसे से पहले ही कूदा, दवा और कपड़े खरीदकर लौट रहे थे तीनों

दरभंगा में सोमवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बहेड़ा-बहेड़ी स्टेट हाईवे-88 की है। पूरी खबर पढ़ें।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News