ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या; मासूम को रौंद कर भाग रहा था पिकअप वैन, ग्रामीणों ने घेरकर मार डाला h3>
ऐप पर पढ़ें
पुनपुन थाना के सोहगी कंडाप जाने वाले मार्ग स्थित सोहगी कुशपर गांव के पास मछली लेकर पटना जा रही पिकअप ने तीन वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान हर्ष के रूप में हई है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप वैन के चालक को खदेड़कर पकड़ लिया। पीट-पीटकर वैन चालक गुड्डू पासवान (32) बेरहमी से हत्या कर दी। मॉब लिंचिंग का शिकार ड्राइवर धनरुआ थाना के हरखित टोला का रहने वाला था। वैन चालक की पत्नी पूनम देवी ने गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पांच ज्ञात और 25 अज्ञात को आरोपित किया गया है। घटना शनिवार की है।
गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस चालक के पिटाई कर हत्या करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी कुशपर गांव निवासी अंकित कुमार का पुत्र हर्ष अपने पिता के साथ पीछे-पीछे बाजार जा रहा था। तभी कंडाप की ओर से आ रही मछली लदी एक पिकअप वैन का पिछला पहिया सोहगी कुशपर गांव के पास हर्ष कुमार पर चढ़ गया। कुचल जाने से बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। उधर घटना के सूचना मिलते आसपास के दर्जनों ग्रामीणों और परिजन हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और पीछा कर पिंकअप को रुकवाया।
बाद में आक्रोशित भीड़ ने वैन चालक गुड्डू पासवान पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं, पिकअप वैन को भी लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों की पिटाई से वैन चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गौरिचक और गोपालपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंची। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में जख्मी वैन चालक को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गुड्डू पासवान को मृत घोषित कर दिया।
चालक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
मृत वैन चालक गुड्डू पासवान का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम धनरूआ लाया गया। गांव में शव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण भी इस हृदय विदारक घटना को लेकर अचंभित थे। सूचना पाकर मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि धन्नी यादव व पंचायत की मुखिया रानी कुमारी,समाजसेवी दिलीप कुमार मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों खासकर उसकी पत्नी पूनम देवी जिसकी हालत ज्यादा खराब थी। उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। वही मुखिया रानी देवी व जिला परिषद प्रतिनिधि धन्नी यादव ने अपनी ओर से परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहयोग दिया।
जहानाबाद से मछली लेकर पटना के लिए निकला था वैन चालक
परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह गुड्डू अपनी पिकअप से जहानाबाद के कड़ौना से मछली लेकर मसौढ़ी व धनरुआ के बाजारों में देते हुये गौरीचक के बेल्दारीचक होते हुये कंडाप के रास्ते सोहगी मोड़ जा रहा था। तभी सुबह करीब नौ बजे सोहगी कुशपर के पास दुर्घटना घटी। गुड्डू पिकअप चलाने के अलावा धनरुआ स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर पोलदारी का भी काम करता था। घटना की खबर मिलते गोदाम के उसके अन्य पोलदार साथी गमगीन हो गये और शनिवार को वहां कोई कार्य नही किया।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
ऐप पर पढ़ें
पुनपुन थाना के सोहगी कंडाप जाने वाले मार्ग स्थित सोहगी कुशपर गांव के पास मछली लेकर पटना जा रही पिकअप ने तीन वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान हर्ष के रूप में हई है। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भाग रहे पिकअप वैन के चालक को खदेड़कर पकड़ लिया। पीट-पीटकर वैन चालक गुड्डू पासवान (32) बेरहमी से हत्या कर दी। मॉब लिंचिंग का शिकार ड्राइवर धनरुआ थाना के हरखित टोला का रहने वाला था। वैन चालक की पत्नी पूनम देवी ने गौरीचक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पांच ज्ञात और 25 अज्ञात को आरोपित किया गया है। घटना शनिवार की है।
गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस चालक के पिटाई कर हत्या करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी कुशपर गांव निवासी अंकित कुमार का पुत्र हर्ष अपने पिता के साथ पीछे-पीछे बाजार जा रहा था। तभी कंडाप की ओर से आ रही मछली लदी एक पिकअप वैन का पिछला पहिया सोहगी कुशपर गांव के पास हर्ष कुमार पर चढ़ गया। कुचल जाने से बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। उधर घटना के सूचना मिलते आसपास के दर्जनों ग्रामीणों और परिजन हाथों में लाठी डंडे लेकर आए और पीछा कर पिंकअप को रुकवाया।
बाद में आक्रोशित भीड़ ने वैन चालक गुड्डू पासवान पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया। वहीं, पिकअप वैन को भी लाठी डंडे से मारकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों की पिटाई से वैन चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। उधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर गौरिचक और गोपालपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ पहुंची। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। बाद में जख्मी वैन चालक को इलाज के लिए एनएमसीएच ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने गुड्डू पासवान को मृत घोषित कर दिया।
चालक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
मृत वैन चालक गुड्डू पासवान का शव पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम धनरूआ लाया गया। गांव में शव आते ही कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीण भी इस हृदय विदारक घटना को लेकर अचंभित थे। सूचना पाकर मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि धन्नी यादव व पंचायत की मुखिया रानी कुमारी,समाजसेवी दिलीप कुमार मौके पर पहुंच मृतक के परिजनों खासकर उसकी पत्नी पूनम देवी जिसकी हालत ज्यादा खराब थी। उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। वही मुखिया रानी देवी व जिला परिषद प्रतिनिधि धन्नी यादव ने अपनी ओर से परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहयोग दिया।
जहानाबाद से मछली लेकर पटना के लिए निकला था वैन चालक
परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह गुड्डू अपनी पिकअप से जहानाबाद के कड़ौना से मछली लेकर मसौढ़ी व धनरुआ के बाजारों में देते हुये गौरीचक के बेल्दारीचक होते हुये कंडाप के रास्ते सोहगी मोड़ जा रहा था। तभी सुबह करीब नौ बजे सोहगी कुशपर के पास दुर्घटना घटी। गुड्डू पिकअप चलाने के अलावा धनरुआ स्थित राज्य खाद्य निगम के गोदाम पर पोलदारी का भी काम करता था। घटना की खबर मिलते गोदाम के उसके अन्य पोलदार साथी गमगीन हो गये और शनिवार को वहां कोई कार्य नही किया।