डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में लापरवाही: नगर निगम ने लगाया 20 हजार रुपए जुर्माना; लाइव लोकेशन से गाड़ियां भी नदारद – Kanpur News h3>
शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में लगी कंपनियां लापरवाही कर रही हैं। गाड़ियां घरों से कूड़ा उठाने नहीं पहुंच रही हैं, इससे घरों का कूड़ा सड़कों पर आ जा रहा है और जलाया भी जा रहा है। जोन-4 में स्थानीय लोगों द्वारा आईजीआरएस पर शिकायत के बाद नगर निगम की
.
कूड़ा गाड़ियों को नहीं मिली लोकेशन जांच में डोर टू डोर लगी कई गाड़ियां लाइव लोकेशन से नदारद मिलीं। जिसके बाद कूड़ा उठाने वाली कंपनी दीक्षांक संस्था पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है, इसके साथ ही व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिये गये हैं।
कूड़ा गाड़ियां कानपुर में घर-घर नहीं पहुंच रही हैं।
कंपनी नहीं कर पा रही सुधार शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने की सुविधा में सबसे ज्यादा शिकायतें दीक्षांक संस्था की आ रही हैं। पिछले दिनों नगर निगम में पार्षद लक्ष्मी कोरी ने दीक्षांक कंपनी को बैन करने का मुद्दा उठाया था। अधिकारियों ने कंपनी पर दबाव तो बनाया लेकिन पूरी तरह कंपनी सुधार नहीं कर पा रही है।
स्वच्छता रैंकिंग पर पड़ रहा है प्रभाव जोन-4 में प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीय निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले, आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इन समस्याओं की वजह से नगर निगम स्वच्छता रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
जोन-4 में हालात ठीक नहीं पिछले दिनों समीक्षा बैठक और लिखित एवं मौखिक रूप से शत प्रतिशत घरों से प्रतिदिन कूड़ा कलेक्शन कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये। लेकिन सुधार नहीं आ रहा है। शहर में घरों से कूड़ा न उठाने से लोग सड़क पर गंदगी फेंक देते हैं। जोन 4 सबसे ज्यादा हालत खराब है।
नोटिस के बाद भी कंपनी कर रही लापरवाही नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर ने बताया कि कंपनी की ओर से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य नहीं किये जाने के कारण क्षेत्रीय निवासियों द्वारा मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले, आईजीआरएस में शिकायतें की गईं।
कानपुर नगर निगम मुख्यालय।
कूड़ा गाड़ियों की लाइव लोकेशन भी नहीं मिली पहले भी कई बार लिखित व मौखिक रूप से कंपनी को निर्देशित किया गया और चेतावनी दी गयी थी कि जोन 04 क्षेत्र से प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य कराया जाए, ताकि शिकायतें न हों। लेकिन इसके बाद भी जोन से जुड़े वार्ड और मोहल्लों में शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का नहीं किया जा रहा है।
जांच में कंपनी को दी गई गाड़ियां भी लाइव लोकेशन से गायब मिलीं। संस्था पर कार्य में लापरवाही के कारण 20 हजार रुपये का अर्थदण्ड लगाया गया है।
कार्य में सुधार नहीं तो संस्था होगी ब्लैक लिस्टेड नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से संस्था को पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि यदि नगर निगम कोष में एक सप्ताह के अन्दर कंपनी ने जुर्माने की राशि जमा नहीं कि तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।