डोटासरा और खाचरियावास बोले, शानदार बजट, सभी वर्गो में खुशी | CM Gehlot’s budget to benefit every section: Dotasara | Patrika News

8
डोटासरा और खाचरियावास बोले, शानदार बजट, सभी वर्गो में खुशी | CM Gehlot’s budget to benefit every section: Dotasara | Patrika News

डोटासरा और खाचरियावास बोले, शानदार बजट, सभी वर्गो में खुशी | CM Gehlot’s budget to benefit every section: Dotasara | News 4 Social



राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तुत बजट 2023-2024 में की गई लोककल्याणकारी घोषणाओंं को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बजट हर वर्ग को लाभान्वित करने वाला है। प्रदेश के किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों तथा पिछड़ों में खुशी है।

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत बीमा राशि प्रति परिवार 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रूपए करना, दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करना तथा ईडब्ल्यूएस परिवारों को नि:शुल्क चिरंजीवी योजना का लाभ देने की घोषणा ऐतिहासिक कदम हैै। डोटासरा ने कहा कि उज्जवला योजना के 76 लाख परिवारों को 500 रूपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर, किसानों को 2000 यूनिट तक मुफ्त बिजली, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली तथा एक करोड़ परिवारों को अन्नपूर्णा पैकेट देने, महात्मा गॉंधी मिनिमम गारण्टी रोजगार स्कीम के तहत् 125 दिन प्रतिवर्ष का रोजगार देने के प्रावधान से राहत मिलेगी। इसके साथ ही बुजुर्ग पेंशन योजना को 500 से बढ़ाकर 1000 रूपए करना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन कानून लाने की घोषणा, रोडवेज में महिलाओं को किराए में छूट 50 प्रतिशत करना तथा प्रदेशवासियों को कोई नया कर नहीं लगाने की घोषणा अभूतपूर्व है।

उन्होंने कहा कि बजट में युवाओं के लिए 500 करोड़ रूपए का विकास कल्याण कोष बनाया गया है तथा सभी भर्तियों की परीक्षाओं को नि:शुल्क किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी निगमों, निकायों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को भी ओल्ड पेंशन योजना का लाभ देने की घोषणा हुई है। उन्होंने कहा कि आरटीई के तहत कक्षा एक से बाहरवीं तक छात्राओं के साथ छात्रों को भी नि:शुल्क शिक्षा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों को अगले वर्ष नि:शुल्क ड्रेस देने, कालीबाई एवं देवनारायण स्कूटी योजना के तहत् 20 हजार की जगह 30 हजार स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की गई है। स्कूली छात्रों को 75 किलोमीटर की नि:शुल्क यात्रा का लाभ देने की घोषणा प्रदेश के युवाओं के कल्याण का कार्य करेगी।

आजादी के बाद सबसे अच्छा बजट: खाचरियावास

खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि गहलोत सरकार ने आजादी के बाद का आज तक का सबसे अच्छा बजट दिया है। उन्होंने कहा कि 100 यूनिट तक बिजली फ्री, चिरंजीवी योजना को 10 लाख से 25 लाख तक बढ़ाना, किसानों की 2000 यूनिट तक की बिजली फ्री, बुजुर्ग विकलांग विधवा पेंशन 1000 रूपए करना महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी को खत्म करने का रास्ता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। केंद्र सरकार के बजट से जहां युवा खून के आंसू रो रहे थे, अब राज्य की कांग्रेस की गहलोत सरकार के बजट से राजस्थान की जनता की आंखों में चमक है। पूरा राजस्थान खुश है। कांग्रेस सरकार राम राज्य के रास्ते पर चल रही है। हमारा बजट जन कल्याण और विकास को समर्पित होकर राजस्थान को और राजस्थान की जनता को आगे बढ़ाने वाला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी, सचिव जसवंत गुर्जर, पूर्व महामंत्री सूरज खत्री ने भी बजट को ऐतिहासिक बताया है और कहा हैं कि इससे कोई भी वर्ग अछूता नहीं रहा है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News